Home » वर्कर्स कॉलेज के छात्र ने अपने घर पर लगायी फांसी, अभिभावकों ने कहा यह आत्महत्या नहीं हत्या है पुलिस सही से करे इसकी जांच

वर्कर्स कॉलेज के छात्र ने अपने घर पर लगायी फांसी, अभिभावकों ने कहा यह आत्महत्या नहीं हत्या है पुलिस सही से करे इसकी जांच

by Rakesh Pandey
Jamshedpur Suicide News, Raushan Jamshedpur Suicide, Suicide News Worker's College student hanged himself at his home, parents said it was not suicide but murder, police should investigate it properly
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : मानगो गौड़बस्ती स्थित चटाइकुली का रहने वाला व जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के छात्र रौशन कुमार ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक की उम्र करीब 21 वर्ष है। वह जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में बीएससी मैथ आनर्स फाइनल ईयर का छात्र था।

युवक की मां और बड़े भाई जमशेदपुर कोर्ट में टाइपिंग का काम करते हैं। घटना के समय दोनों घर से बाहर थे। परिजनों ने बताया कि दिन के लगभग 11 बजे उसकी अपनी मां से अंतिम बार बात हुई थी। वह दोपहर 12.30 के लगभग ट्यूशन से पढ़ कर घर आया था तब घर में और कोई नहीं था।

दोपहर में जब मां के द्वारा रौशन को बार बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया तो मां ने उसके दोस्तों को घर जाकर देखने को कहा। जब दोस्त घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद थ। इसके बाद वे उन्होंने छत पर चढ़कर कमरे में झांका तो रौशन सोफ़ा पर गिरा हुआ था और उसके गर्दन पर रस्सी बंधा हुआ था।

आस पास के लोगों ने रौशन को एमजीएम अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए स्वर्ण रेखा बर्निंग घाट ले जाया गया है जहां रौशन का अंतिम संस्कार किया गया।

परिजनों ने आत्महत्या पर उठाए सवाल:
वहीं युवक के आत्महत्या पर परिजनों व आस पास के लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। उनकी मानें तो युवक के चेहर पर खून लगा था। इसके साथ ही जिस रस्सी से फांसी लगाने की बात हो रही है वह छठ से न बंधा होकर कमरे के खिड़की में लगे ग्रील से बंधा था। जिसकी हाईट युवक के हाईट जितनी ही है, उनी मानें तो यह आत्महत्या नहीं हत्या है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से वास्तविक वजह आएगी सामने: पुलिस
वहीं मानगो पुलिस की मानें तो जब वे मौके पर पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था और वहां जाने का दूसरा कोई रास्ता नहीं था। इसके साथ ही शव का पोस्मार्ट कराया गया है। दो से तीन दिनों में मौत का असली वजह रिपोर्ट में सामने आ जाएगी।

Read Also : पहले ही दिन टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को किया 150 पर ऑलआउट, अश्विन 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने

 

Related Articles