खेल डेस्क: क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री शुक्रवार को शुरू हुई लेकिन आधिकारिक वेबसाइट 35 से 40 मिनट तक काम नहीं करने के कारण खेल प्रेमियों को टिकट बुक करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। टिकटों की बिक्री काफी देर से शुरु हुई है। पहले दिन टिकटों की बिक्री उन मैचों की थी जिसमें भारत नहीं खेलना हैं। हालांकि यह प्रक्रिया स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे शुरु हुई और इसके तुरंत बाद प्रशंसकों ने बुकिंग के लिए अनुबंधित एप के क्रैश होने की शिकायत की। यह एप पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले विश्व कप के लिए टिकट साझीदार है।
वनडे वर्ल्ड कप के टिकट चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध हैं क्यों?
इस बार, BCCI और ICC ने चरणबद्ध तरीके से टिकटों की बिक्री का विकल्प चुना ताकि सभी खेलों की ऑनलाइन बिक्री एक साथ शुरू होने पर टिकटिंग वेबसाइट को किसी भी तरह की गड़बड़ी का सामना न करना पड़े या क्रैश न हो।
भारत के लिए टिकटें अलग से लाइव होंगी। भारत से जुड़े मैचों की लोकप्रियता एक अलग ही स्तर पर होती है, जिसे देखने के लिए सैंकडों दर्शक आते हैं। विशेष रूप से इंग्लैंड में 2019 वर्ल्ड कप की टिकट बिक्री के दौरान भारत के मैचों के टिकटों की भारी मांग के कारण ICC की टिकट बिक्री वेबसाइट कई बार क्रैश हो गई।
READ ALSO : नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई, विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे
ICC वर्ल्ड कप 2023 के टिकट कैसे और किस प्लेटफॉर्म पर बुक करें?
BookMyShow ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टिकट बेचने के लिए ऑफिशियल पार्टनर है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 टिकट बिक्री की प्रमुख तारीख
25 अगस्त- गैर-भारत अभ्यास मैच और सभी गैर-भारत इवेंट मैच।
30 अगस्त- भारत के मैच गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में।
31 अगस्त- भारत के मैच चेन्नई, दिल्ली और पुणे में।
1 सितंबर- भारत के मैच धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में।
2 सितंबर- बेंगलूरु और कोलकाता में भारत के मैच।
3 सितंबर- भारत का मैच अहमदाबाद में।
15 सितंबर- सेमीफाइनल और फाइनल।