स्पोर्ट्स डेस्क। WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 24 फरवरी 2024 को खेले गए WPL 2024 (Women Premier League 2024) के दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 2 रनों से हरा दिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी।

WPL 2024 – आरसीबी की शानदार शुरुआत
आरसीबी की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (32) और ऋचा घोष (61) ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। इसके बाद सोफी मोलिनेक्स (2) और एलिसा हीली (12) जल्दी आउट हो गईं, लेकिन सब्बिनेनी मेघना (52) ने ऋचा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की।
WPL 2024 – यूपी की पारी लड़खड़ाई
यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं यूपी वॉरियर्स के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा (10) जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद विंद्रा (34) और ग्रेस हैरिस (38) ने पारी को संभाला, लेकिन शोभना ने 5 विकेट लेकर यूपी की पारी को 155 रनों पर समेट दिया।
WPL 2024 – आशा ने झटके 5 विकेट
आरसीबी के लिए आशा शोभना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए। यह WPL में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिया गया पहला 5 विकेट हॉल है।
WPL 2024 – आरसीबी की शानदार जीत
यह आरसीबी के लिए शानदार जीत है और उन्होंने WPL 2024 की शुरुआत जीत के साथ की है। वहीं यूपी वॉरियर्स को हार का सामना करना पड़ा है।
अगले मैच
आरसीबी का अगला मुकाबला 26 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा, जबकि यूपी वॉरियर्स का अगला मुकाबला 27 फरवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा।
READ ALSO:

