Home » WPL Auction आज, 165 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

WPL Auction आज, 165 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

स्पोर्ट्स डेस्क: महिला आईपीएल यानी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) को लेकर आज खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस दौरान 165 खिलाड़ियों की बोली फ्रेंचाइजी लगाएंगे। कुल 30 स्थानों के लिए होने वाली मिनी ऑक्शन में 104 भारतीय, जबकि 61 विदेशी खिलाड़ी भाग लेंगे।

सबसे ज्यादा राशि गुजरात जायंट्स के पास है

गुजराज जायंट्स का पहला सीजन काफी कराब रहा है। इसलिए यह टीम इस सीजन में बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगी। इस टीम के पास सबसे ज्यादा राशि भी मौजूद है, जो 5.95 करोड़ रुपए हैं। पिछले साल फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स इस बार अपनी टीम में एक और तेज गेंदबाज को जोड़ना चाहेगी। दिल्ली के पास 2.25 करोड़ रुपए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ज्यादा से ज्यादा अपनी टीम में तीन खिलाड़ियों को जोड़ सकती है।

यूपी वारियर्स के पास हैं चार करोड़

यूपी वारियर्स का पिछले सीजन में ठीक प्रदर्शन रहा था, लेकिन उसे इस बार पांच स्थानों के लिए खिलाड़ियों को खरीदने की जरूरत है। इसके लिए यूपी वारियर्स के पास चार करोड़ रुपए हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस को भी अपनी टीम में पांच खिलाड़ियों को जोड़ना है, जिसमें से एक विदेशी खिलाड़ी होनी चाहिए। इसके लिए मुंबई के पास 2.1 करोड़ रुपए हैं।

फरवरी-मार्च में दूसरे सीजन का हो सकता है आयोजन

WPL का आयोजन इस बार दो शहरों में होगा। जिसमें मुंबई और बेंगलुरु शामिल हैं। WPL का आयोजन इस बार IPL से पहले फरवरी और मार्च में होने की संभावना जतायी जा रही है। इस बार की नीलामी में दो खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए के हाईएस्ट रिजर्व प्राइस में रखा गया है, जिसमें एक डियांड्रा हैं और दूसरी आयरिश आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिकेटर किम गार्थ हैं।

56 कैप्ड और 109 अनकैप्ड खिलाड़ी ऑक्शन में होंगे शामिल

इस बार WPL के नीलामी के लिए कुल 165 खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें 56 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि 109 अपकैप्ड हैं। वहीं, इसमें से 104 खिलाड़ी भारतीय हैं, तो 61 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस नीलामी की प्रक्रिया स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा पर लाइव तीन बजे दिखाया जाएगा।

Related Articles