Home » एक्स में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया फीचर, अब ट्विटर (x) से कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल

एक्स में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया फीचर, अब ट्विटर (x) से कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल

by Rakesh Pandey
X new feature
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक्नोलॉजी डेस्क : एंड्रॉयड यूजर्स के लिए निश्चित तौर पर ये अच्छी खबर है। एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ एंड्रॉइड यूजर्स के (X new feature) लिए सीधे ऐप से ऑडियो-वीडियो कॉल फीचर शुरू कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक्स पर भी अपने जानने वालों को वीडियो-ऑडियो कॉल कर सकेंगे। प्रोजेक्ट पर काम कर रहे एक्स इंजीनियरों में से एक ने पोस्ट किया है। एंड्रॉइड यूजर्स ऐप अपडेट के बाद इस फीचर का उपयोग कर पाएंगे।

प्रीमियम यूजर्स के लिए है फीचर

यदि आप भी एक एक्स (X) यूजर हैं और इस फीचर को चाहते हैं, तो अपने ऐप को अपडेट करें। हालांकि, इस नए फीचर के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि यह सिर्फ एक्स के प्रीमियम यूजर्स के लिए ही है यानी जिन्होंने एक्स ब्लू को सब्सक्राइब किया है, वहीं इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि नए फीचर्स को अब एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए जारी किया गया है। फिर भी सभी यूजर्स कॉल और वीडियो कॉल नहीं कर सकते हैं। बिना सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स कॉल और वीडियो कॉल को रिसीव कर सकते हैं। यानी उन्हें इसके लिए प्रीमियम मेंबरशिप लेने की जरूरत नहीं है।

ऐसे करें फीचर को यूज (X new feature)

एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले अपने ऐप को अपडेट करें। इसके बाद सेटिंग में प्राइवेसी और सेफ्टी में जाकर डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर को ऑन करें। कॉलिंग के तीन ऑप्शन मिलेंगे कि कौन आपको कॉल कर सकता है और कौन नहीं। इसके लिए तीन ऑप्शन कॉन्टेक्ट लिस्ट, फॉलोअर्स और वेरिफाइड मिलेंगे।

एक्स इंजीनियर एनरिक ने दी जानकारी

एक्स (X) इंजीनियर एनरिक ने शुक्रवार को पोस्ट किया, “एक्स (X) पर ऑडियो-वीडियो कॉल आज (शुक्रवार से) एंड्रॉइड यूजर्स के लिए धीरे-धीरे शुरू हो रही है। अपना ऐप अपडेट करें और कॉल करें।” ऑडियो और वीडियो कॉलिंग को इनेबल या डिसेबल करने के लिए यूजर्स सेटिंग्स में जा कर इनेबल कर सकते हैं। यहां आप जिनके साथ बातचीत करना चाहते हैं, उन्हें चुन सकते हैं या इस फीचर को पूरी तरह बंद कर सकते हैं।

READ ALSO: रिलायंस इंडस्ट्री का तिमाही रिपोर्ट जारी : शुद्ध लाभ 9.3 प्रतिशत बढ़ते ही चढ़ा शेयर का भाव

Related Articles