Jamshedpur (Jharkhand): एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI-Xavier School of Management) का प्रतिष्ठित तीन दिवसीय वार्षिक प्रबंधन, सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव एनसेम्बल-वाल्हल्ला (Ensemble-Valhalla) 15 से 17 नवंबर तक होगा। एक्सएलआरआई (XLRI) के सभी सह-पाठ्यक्रमीय एवं अतिरिक्त गतिविधि समितियों के सहयोग से संचालित यह आयोजन शैक्षणिक वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस बार कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान का कार्यक्रम होगा। इस उच्च गुणवत्ता वाले आयोजनों के प्रति प्रतिबद्धता ने इसे संस्थान का सबसे प्रतीक्षित इवेंट बना दिया है, जो पारंपरिक प्रबंधन शिक्षा को समृद्ध करता है।
तीन दिन में 60 से अधिक इवेंट
तीन दिन में 60 से अधिक विविध इवेंट्स होंगे, जिनमें 30 हजार से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी होगी। यह समग्र अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें प्रबंधन प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रदर्शन एवं खेल टूर्नामेंट शामिल हैं। शामों को रोशन करने के लिए सबसे बड़े प्रो-शो आयोजित किए जाएंगे, जो युवाओं में उत्साह जगाएंगे।
यह महोत्सव छात्रों में नेतृत्व, रचनात्मकता एवं सहयोग की भावना को बढ़ावा देगा। साथ ही एक्सएलआरआई की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करेगा।
प्रमुख कार्यक्रम
- 15 नवंबर : स्टैंडअप कमेडियन प्रोग्राम होगा। इसमें कौस्तूब अग्रवाल अपनी प्रस्तुति देंगे। शाम 7.30 बजे से उनका कार्यकम शुरू हाेगा।
- 16 नवंबर : गायक देवेंद्र पाल सिंह अपने गीताें पर छात्राें काे झुमाएंगे। उनका कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू हाेगा।
- 17 नवंबर : मशहूर गायिका सुनिधि चाैहान का कार्यक्रम होगा। यह एक्सएलआरआई फुटबाॅल ग्राउंड में शाम शााम 7.15 बजे से शुरू हाेगा।
सुनिधि चाैहान के कार्यक्रम के पास का मूल्य
बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधी चाैहान के कार्यक्रम में इंट्री पास के जरिए मिलेगा। यह पास शुल्क देकर काेई भी प्राप्त कर सकता है। पास का रेट 500 से 2800 रुपए तक है। पास ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।

