देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके स्वास्थ्य को स्थिर बताया गया है। सावित्री देवी (80) को पिछले दो दिनों से जौलीग्रांट अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्हें अस्पताल के वार्ड नंबर 111 के 15 नंबर के कक्ष में भर्ती किया गया है। मां की बीमारी की सूचना मिलते ही योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से देहरादून के लिए रवाना हो गए है। सीएम योगी के देहरादून आने की जानकारी पर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अस्पताल तक पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
जून में भी हुई थी तबियत खराब
उत्तराखंड से गहरा संबंध रखने वाले योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी की तबीयत पहले भी कई बार खराब हो चुकी है, और उन्हें समय-समय पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इससे पहले जून 2024 में भी सीएम योगी की मां सावित्री देवी की तबियत खराब हो गई थी। उस समय उनको आंख की परेशानी हुई थी। इस दौरान उन्हें उत्तराखंड के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। सीएम योगी भी तब अपनी मां से मिलने एम्स ऋषिकेश पहुंचे थे। सीएम योगी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उनका परिवार पौड़ी गढ़वाल के पचौर गांव में रहता है।
गोरखनाथ मंदिर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे योगी
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के महंत भी है। जिस समय सीएम को अपनी मां की तबियत की सूचना मिली, वह उस समय जनता दर्शन में आम लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। मां की तबियत की जानकारी मिलने पर सीएम ने लखनऊ और दिल्ली के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया और वे देहरादून के लिए रवाना हो गए।
Read Also- Gold खरीदने जा रहे हैं तो पहले एक बार जरूर चेक कर लें कीमत