Home » Jharkhand Crime News : शादी की खुशियां मातम में बदलीं, हर्ष फायरिंग से युवक की मौत

Jharkhand Crime News : शादी की खुशियां मातम में बदलीं, हर्ष फायरिंग से युवक की मौत

पुलिस द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि गोली किसने चलाई और क्या हथियार लाइसेंसी था या अवैध।

by Rakesh Pandey
Jharkhand -Crime -News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चतरा: झारखंड के चतरा जिले में एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया, जब हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की गर्दन में गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा गांव की है, जहां गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र से बारात आई थी।

कैसे हुआ हादसा?

शादी समारोह में नाच-गाने के दौरान बारातियों में कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवक की गर्दन में गोली लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद गांव में पसरा सन्नाटा

यह हृदयविदारक घटना पूरे गांव में शोक और स्तब्धता का कारण बन गई है। परिवार के लोग सदमे में हैं, वहीं स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार ऐसे जश्न में बंदूक चलाना अब आम हो गया है, लेकिन इसका अंजाम कई बार जानलेवा हो जाता है।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि गोली किसने चलाई, और क्या हथियार लाइसेंसी था या अवैध। पुलिस ने शव को चतरा सदर अस्पताल भेजा है और विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस की अपील: हर्ष फायरिंग से बचें

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी सामाजिक समारोह में हर्ष फायरिंग न करें। यह गैरकानूनी है और इससे किसी निर्दोष की जान जा सकती है।

Read Also- Ranchi Railway Station : रील बनाने पर पड़ी डांट तो निकल भागे किशोर, आरपीएफ ने रांची में किया बरामद

Related Articles