Home » चाय दुकान पर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या

चाय दुकान पर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या

by Rakesh Pandey
Young Man Sitting Tea Shop Shot Dead
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो : Young Man Sitting Tea Shop Shot Dead :  हरला थाना इलाके में सेक्टर-9 हटिया के पास चाय दुकान पर बैठे 42 वर्षीय शंकर रवानी नामक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर बाइक व कार से आए थे। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है।

घटना गुरुवार की सुबह सात बजे के लगभग हुई। सूचना मिलने पर मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन और हरला थाना प्रभारी अनिल कश्यप समेत आसपास के थानों की पुलिस टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है। हत्या की वजह व हत्यारों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी भी शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर पहले अपाचे बाइक पर सवार दो हमलावर आए। बाइक से उतरकर एक अपराधी ने शंकर के सिर में दो गोलियां दाग दीं। इसी बीच कार पर सवार अन्य अपराधी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। कार से उतरे एक अपराधी ने शंकर पर ताबड़तोड़ तीन से चार राउंड फायरिंग की। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग गए।

Read Also-Israel Air strike :  इजराइल ने गाजा के स्कूल पर किया एयर स्ट्राइक, 57 से अधिक की मौत

Related Articles