जमशेदपुर : साकची स्थित मोतीलाल पब्लिक स्कूल की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंप्लेकश में एएसआईएससी इंटरस्कूल रीजनल तैराकी प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बिहार तथा झारखंड के 22 स्कूलों के 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें झारखंड की ओर से शहर के स्कूल लोयला, लिटिल फ्लावर, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट, कार्मल जूनियर कॉलेज आदि स्कूल के प्रतिभागी शामिल थे।
वहीं बिहार के स्कूलों में इंटरनेशनल स्कूल पटना, सेन्ट जेवियर्स, सेन्ट जोसेफ, कार्मल हाई स्कूल ने भाग लिया। प्रतियोगिता का अयोजन मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल ने सफलता पूर्वक किया। इस तैराकी प्रतियोगिता में शामिल सभी स्कूलों के प्रतिभागियों ने अपनी तैराकी प्रतिभा से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत फ्लैग मार्च से की गई।
रीजनल तैराकी प्रतियोगिता में युवा तैराकों ने दिखाया दम
तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जेसीपी के वीपी व प्लांट हेड उमा सूर्यम और झारखंड स्टेट बास्केटबाल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जे.पी. सिंह, सीएलएल यंग इंडियन के को चेयरमैन उदित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से की।
तैराकी प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एमएनपीएस. की प्राचार्य आशू तिवारी ने कहा कि रीजनल स्वीमिंग कम्पिटीशन का मेजबानी करने में हमें गर्व महसूस हो रहा है। यह प्रतियोगिता हमारे उभरते हुए युवा तैराकों को अपनी प्रतिभा तथा समर्पण दिखाने का एक मंच प्रदान करता है।
उन्होंने आगे कहा हमारी प्रतिबद्धता है कि हम शैक्षिक एवं खेल उत्कृष्टता को अटूट बना कर रखे। इस अवसर पर एमएनपीएस मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश दूबे समेत स्कूल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
READ ALSO : आइआइटी के लिए कोटा में कोचिंग कर रही छात्रा की डेंगू से मौत