RANCHI: 21 नवंबर से शुरू होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, पीडी आईटीडीए संजय कुमार भगत और अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। जहां राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे। जिनका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं, जैसे काउंटरों की संख्या, दस्तावेज सत्यापन, तकनीकी सुविधाएं और जनसंपर्क। इसके अलावा, पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का आदेश दिया। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि आवेदन प्राप्त करने या निष्पादन में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
इन पंचायतों में होगा शिविर का आयोजन
- चतरा पंचायत, अनगड़ा
- खुखरा पंचायत, बेड़ो
- कांची पंचायत, बुण्डू
- छापर पंचायत, बुढ़मू
- पण्डरी पंचायत, चान्हो
- गड़गांव पंचायत, ईटकी
- उरुगुटू एवं उपरकोनकी पंचायत, कांके
- हुल्सु पंचायत, लापुंग
- बंझीला पंचायत, माण्डर
- नारो पंचायत, नगड़ी
- हरदाग पंचायत, नामकुम
- जयडीहा पंचायत, ओरमांझी
- राहे पंचायत, राहे
- तारुप पंचायत, रातू
- हलमाद पंचायत, सिल्ली
- बारेन्दा पंचायत, सोनाहातू
- अमलेशा पंचायत, तमाड़
- वार्ड-1, सीएमपीडीआई स्कूल के सामने मार्केट के समीप
- वार्ड-2, एदलहातू जोगो पहाड़
READ ALSO: RANCHI RIMS NEWS: अब रिम्स का निरीक्षण करेगी झालसा की टीम, हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश

