चाईबासा/ सड़क हादसे में युवक की मौत : चाईबासा-हाता मुख्य मार्ग पर बादुड़ी गांव के पास मंगलवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि उसका चचेरा भाई बुरी तरह जख्मी हो गया। मृतक की पहचान पम्पाड़ा निवासी राउतु मुंदुईया के रूप में की गयी। जख्मी युवक का नाम जुगु मुंदुईया है। घटना मंगलवार की शाम करीब आठ बजे की है। इस घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने चाईबासा-हाता मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया।
लोगों का कहना था कि सड़क किनारे खड़े होने वाले भारी वाहनों की वजह से अक्सर यहां हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। प्रशासन को कई बार कहने के बावजूद भी नो इंट्री में ट्रकों को सड़क से हटकर खड़ा करने की व्यवस्था नहीं की गयी है। सड़क जाम की सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक ने सड़क जाम करने वाले लोगों को समझाया।
करीब डेढ़ घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण रही। पुलिस के काफी प्रयास करने के बाद ग्रामीणों ने रास्ता खोला। इसके बाद ही आवागमन चालू हो पाया। जाम हटाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और सदर अस्पताल ले आयी है। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा। जख्मी युवक का इलाज जारी है। स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक कुजू में बाजार करने गये थे। मोटरसाइकिल से गांव लौटने के क्रम में सड़क किनारे खड़े ट्रक में सीधे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों सड़क पर आ गिरे। सिर फट जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
READ ALSO : विशेष शाखा के कार्यालय में खड़ी तीन मोटरसाइकिलों में अराजक तत्वों ने लगायी आग