गढ़वा : झारखंड के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों एवं महिलाओं के विरुद्ध अमर्यादित एवं विद्वेषपूर्ण भाषा का प्रयोग करते हुए यूट्यूब एवं फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर प्रसारित करने के आरोप एक युवक को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार टीपू सुल्तान खान उर्फ समर पिता जसमुद्दीन शेख गढ़वा थाना क्षेत्र के दरमी गांव का रहनेवाला है। इसकी जानकारी गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने गढ़वा थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
क्यों हुई है गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार युवक भौकाल टीवी न्यूज़ चैनल का संचालक है। वह यूट्यूब, फेसबुक एवं इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर राज्य के मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रियों एवं महिलाओं के विरुद्ध अमर्यादित एवं विद्वेषपूर्ण भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो अपलोड कर प्रसारित करता था। उसके विरुद्ध जिले के रंका थाना में रतन कुमार सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
इसके आलोक में पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संतोष कुमार के नेतृत्व में विशेष कार्रवाई दल का गठन किया। कार्रवाई दल में शामिल गढ़वा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार साहु, पुअनि शंकर प्रसाद कुशवाहा, पुअनि सूर्यप्रकाश दूबे, पुअनि प्रवीण कुमार आदि ने जब जांच-पड़ताल किया, तब यूट्यूब के संचालक के फोटो से यह सामने आया कि भौकाल टीवी के नाम पर खबर प्रसारित करने वाला गढ़वा थाना क्षेत्र के दरमी गांव का टीपू सुल्तान खान उर्फ समर है।
इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।जबकि इस मामले में बयान देने वाले कुछ लोगों की भी पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई को लेकर पुलिस का प्रयास जारी है। एक सवाल के जबाब में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीडियो में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया था, इसे लेकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पत्रकार वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संतोष कुमार, गढ़वा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद साहु आदि उपस्थित थे।