Home » यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया डूबते-डूबते बचे, इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया डूबते-डूबते बचे, इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

रणवीर ने बताया कि पहले तो वो खुद को बचाने के लिए जूझते रहे, लेकिन शरीर के भीतर खारा पानी जाने से उनकी हालत धीरे-धीरे खराब होने लगी।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों गोवा घूमने गए है, वहां से उन्होंने एक पोस्ट कर बताया कि गोवा में तैराकी करते समय वह डूबते-डूबते बचे। पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे एक आईपीएस अधिकारी और उनकी आईआरएस पत्नी ने उनकी जान बचाई। अपने पॉडकास्ट के लिए मशहूर रणवीर ने यह जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, अपने स्वस्थ होने की जानकारी
पोस्ट में रणवीर ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समंदर में तैराकी इंजॉय कर रहे थे कि तभी वो दोनों पानी की धारा में बहने लगे। रणवीर ने 25 दिसंबर को अपने इंस्टा पोस्ट में कहा कि हम अब पूरी तरह से ठीक हैं, लेकिन 24 दिसंबर की शाम 6 बजे के आसपास मुझे और मेरी गर्लफ्रेंड को एक मुश्किल स्थिति से जूझना पड़ा।

10 मिनट तक खुद को बचाने के लिए जूझते रहे रणवीर
रणवीर ने बताया कि उन्हें हमेशा से खुले समंदर में तैरना पसंद था और वह बचपन से ही ऐसा करते आ रहे हैं, लेकिन 24 दिसंबर को वह और उनकी गर्लफ्रेंड गोवा में समुद्र में तैरते हुए पानी की धार की दिशा में बहने लगे। आगे रणवीर ने बताया कि पहले 5 से 10 मिनट तक तो वो खुद को बचाने के लिए जूझते रहे। इस बीच बहुत सारा पानी उन्होंने पी लिया और शरीर के भीतर खारा पानी जाने से उनकी हालत धीरे-धीरे खराब होने लगी और वे बेहोशी की हालत में पहुंचने लगे।

रणवीर और उनकी गर्लफ्रेंड को रेस्क्यू किया
जिसके बाद उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई और सौभाग्य से पास में ही एक और परिवार स्विमिंग कर रहा था। उन्होंने तुरंत उनकी मदद की और उनको और उनकी गर्लफ्रेंड को रेस्क्यू किया। जिस दंपत्ति ने उनकी जान बचाई, उसके प्रति आभार व्यक्त करते हुए रणवीर ने लिखा कि इस अनुभव ने हमें खालीपन के साथ-साथ कृतज्ञता का भी एहसास कराया। इस पूरी घटना के दौरान हमें ईश्वर की उपस्थिति का एहसास हुआ।

यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया अपनी गर्लफ्रेंड का नाम बताने से बचते रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी उन्होंने ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। अपने पोस्ट के अंत में उन्होंने अपने सभी चाहने वाले को क्रिसमस की बधाइयां दी। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

Related Articles