अपने विवादित बयानों की वजह से जिस इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने भारत छोड़ा था, अब पकिस्तान में भी उनकी खूब जिल्लत हो रही है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने जाकिर नाइक को हाल ही में आमंत्रित किया था। वहां बतौर मेहमान बनकर गए जाकिर नाइक ने अपने रुतबे का फायदा उठाया और ऐसे विवादित बयान दिए कि पाकिस्तान की आवाम से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ गया है।
बिना मर्द के औरतें बाजारू या पब्लिक प्रोपर्टी
एक कार्यक्रम के दौरान 10वीं की एक बच्ची ने जाकिर नाइक से पूछा कि इस्लाम में मर्दो को चार शादियां करने की अनुमति क्यों दी जाती है। इस पर जाकिर ने कहा कि यह महिलाओं की सुरक्षा के लिए है, क्योंकि बिना शादी की लड़कियों को लोग गलत नजर से देखते हैं। जाकिर ने यह भी कहा कि बिना मर्द के बाहर घूमने वाली औरतें बाजारू या पब्लिक प्रोपर्टी होती हैं।
महिला होस्ट को लेकर शर्मनाक बयान
जाकिर नाइक ने महिलाओं को लेकर सिर्फ बाजारू औरत वाला बयान नहीं दिया है, बल्कि एक न्यूज शो में महिला एंकर को लेकर भी शर्मनाक बातें कही है। उसने लाइव शो के दौरान कहा कि अगर कोई पुरुष किसी फीमेल होस्ट को लगातार 20 मिनट तक देखता है और उसे कुछ नहीं हो रहा है तो वो मेडिकली फिट नहीं है। इसके अलावा पाकिस्तान में आयोजित अनाथ बच्चों के एक शो में जाकिर नाइक स्टेज से नीचे उतर गया, क्योंकि वहां पर अनाथ लड़कियां आ गई थी।
माफ है बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर अपराध
जाकिर नाइक का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति ने बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर अपराध किए हैं, तो भी कुछ शर्तों के साथ उन्हें अल्लाह की माफी मिल सकती है। इसके लिए उसे कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। इतना ही नहीं, जाकिर ने कहा कि मुसलमानों को अपनी दासियों के साथ यौन संबंध बनाने का अधिकार है। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ भी बयान दिए। जाकिर ने कहा कि महिलाओं को भी यौन हिंसा के लिए जिम्मेदारी उठानी चाहिए। इसके आगे जाकिर ने कहा, ‘अल्लाह ने औरत को हिदायत दी है कि उन्हें शालीन कपड़े पहनने चाहिए, शरीर को ढकना चाहिए, सिर्फ चेहरा दिखना चाहिए। अगर इन सारी हिदायतों के बाद भी वह अनैतिक कपड़े पहनती है जिससे लोग उत्तेजित हो जाते हैं और रेप हो जाता है तो इसका दोष किसे दिया जाए? लड़की दोषी है।
महिलाएं-पुरुष विरोध में उतरे
जाकिर नाईक के इन बयानों को सुन पकिस्तान कि महिलाओं का खून खौल गया। लड़कियों ने जाकिर नाइक की जमकर आलोचना की और विरोध पर उतर आईं। महिलाओं ने जाकिर नाइक को परेशान और यौन रूप से कुंठित व्यक्ति बताया है। सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी पुरुषों ने भी जाकिर नाइक की बातों का विरोध किया है।
बेइज्जती के बाद मांगी माफी
पाकिस्तान में घोर बेइज्जत होने के बाद आखिरकार जाकिर नाइक ने माफी मांगी ली। उसने कहा कि मैं भूल गया था कि अंतिम लक्ष्य ऐसे सांसारिक मामलों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय स्वर्ग का पासपोर्ट प्राप्त करना है। अगर मेरे शब्दों से मेरे पाकिस्तानी भाइयों को गलत लगा है, तो मैं माफी मांगता हूं।