रामगढ़: धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान तेज़ कर दिया गया है। इसी क्रम में रामगढ़ जिले सहित धनबाद, गोमो, चंद्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना और सिंगरौली स्टेशनों पर व्यापक स्तर पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
बिना टिकट यात्रियों पर कार्रवाई, वसूला गया जुर्माना
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मो. इकबाल ने जानकारी दी कि यह अभियान एक सुनियोजित कार्यक्रम के तहत दिन-रात संचालित किया गया। चेकिंग के दौरान कुल 1021 यात्रियों को पकड़ा गया। इनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले और बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करने वाले शामिल थे। इन यात्रियों से 5 लाख 97 हजार 730 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया।
ट्रेनों और स्टेशनों पर सक्रिय रही टिकट चेकिंग टीम
टिकट जांच दलों ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया। यात्रियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। रेलवे ने चेतावनी दी है कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
रेलवे का उद्देश्य यात्रियों में जागरूकता और अनुशासन लाना
रेल प्रशासन का कहना है कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य यात्रियों में टिकटिंग को लेकर जागरूकता लाना है। साथ ही, इससे रेलवे को राजस्व की हानि से बचाया जा सकेगा और यात्रियों में अनुशासन भी बढ़ेगा।
रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहा प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त अभियान
रामगढ़, पूरे विश्व में पांच जून को विश्व परिवार पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। भारतीय रेल ने अभी से ही विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। विभिन्न स्टेशनों पर प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त थीम पर आधारित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 22 मई से 5 जून तक यह कार्यक्रम आयोजित होगा। धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि शहर और पर्यावरण तथा अपने स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए।
अन्य लोगों को भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जब भी बाज़ार जाए तो साथ में कपड़े या जूट का थैला लेकर जाए। साथ ही शहर को स्वच्छ रखने में पूरा योगदान दें। लोगों में जागरूकता के लिए मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रेल एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा शपथ भी ली गई।