सेंट्रल डेस्क : उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। प्रदेश की योगी सरकार ने इसी कड़ी में मंगलवार को 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया तबादले में आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आजमगढ़ मंडल के आयुक्त पद पर तैनात आईएएस मनीष चौहान को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग बनाया गया है। आईएएस के. विजेंदर पांडियन को आयुक्त कानपुर मंडल के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। तबादला लिस्ट में कई अधिकारियों से कुछ विभागों की कमान वापस ले ली गई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।
सचिव वित्त विभाग बने मुथु कुमार स्वामी
आलोक कुमार द्वितीय से प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग और प्रमुख सचिव लीना जौहरी से स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का कमान वापस ले लिया गया है। अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग और महानिरीक्षक निबंधन का पदभार सौंपा गया है। मुथु कुमार स्वामी को सचिव वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल की जिम्मेदारी संभाल रहे बालकृष्ण त्रिपाठी को आयुक्त विन्ध्याचल मंडल बनाया गया है। वहीं, डॉ. रूपेश कुमार को महानिरीक्षक निबंधन के प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है।
अजीत कुमार को आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल कि जिम्मेदारी
सचिव नरेंद्र प्रसाद पांडेय को सचिव नियोजन विभाग और महानिदेशक अर्थ एवं संख्या के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह विभाग के सचिव विवेक को आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया है। वहीं, आईएएस अजीत कुमार को आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है। अजीत कुमार मौजूदा समय में सचिव कृषि विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
Read Also: By Poll 2025 : UP और तमिलनाडु में 5 फरवरी को होंगे उपचुनाव