Home » IPL 2025 Mega Auction: नीलामी में 13 साल के खिलाड़ी की Entry, 42 साल के जेम्स एंडरसन पर भी लगेगी बोली

IPL 2025 Mega Auction: नीलामी में 13 साल के खिलाड़ी की Entry, 42 साल के जेम्स एंडरसन पर भी लगेगी बोली

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन की शुरुआत 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी। इस बार के ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की अच्छी-खासी संख्या है। इस नीलामी में बड़े नामों के अलावा कुछ नए और युवा खिलाड़ी भी नजर आएंगे, जिनमें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है, जो आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही, 42 साल के जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज भी पहली बार आईपीएल की नीलामी में उतरेंगे, जो इस साल 2024 में संन्यास के बाद फिर से क्रिकेट के बाजार में लौट रहे हैं।

13 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाल

इस नीलामी में सबसे दिलचस्प नाम बिहार के 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का है। वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जिनका नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है। वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया है, और वह घरेलू क्रिकेट में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हैं। समस्तीपुर जिले के मोतीपुर से ताल्लुक रखने वाले वैभव ने इस साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वैभव का क्रिकेट से गहरा लगाव बचपन से ही था। पांच साल की उम्र से ही उनके पिता संजीव ने उन्हें नेट प्रैक्टिस कराना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने समस्तीपुर क्रिकेट एकेडमी और पटना की जीसस एकेडेमी में प्रशिक्षण लिया। अब, वह अपने कौशल और कड़ी मेहनत के चलते आईपीएल में अपने लिए एक जगह बनाने की ओर बढ़ रहे हैं।

42 साल के जेम्स एंडरसन पर बोली

वहीं दूसरी तरफ, इंग्लैंड के 42 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी इस बार आईपीएल नीलामी का हिस्सा बनेंगे। एंडरसन ने 1.25 करोड़ रुपये का बेस प्राइस रखा है। हालांकि, उन्होंने 2014 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला और कभी आईपीएल का हिस्सा भी नहीं रहे, लेकिन इस बार वह अपनी सेवाएं आईपीएल टीमों को देने के लिए तैयार हैं। एंडरसन क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उनके नाम 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट हैं, जबकि वनडे में भी उनके 269 विकेट दर्ज हैं। हालांकि, एंडरसन का टी20 इंटरनेशनल करियर काफी छोटा रहा है, उन्होंने 2007 में पदार्पण किया था और 2009 में उनका आखिरी मैच खेला था। अब देखना होगा कि इस उम्र में भी उनकी अनुभव और कौशल आईपीएल के मंच पर किस तरह से चमकता है और क्या उन्हें बोली में बड़ी रकम मिलती है।

आईपीएल 2025 नीलामी की अन्य प्रमुख बातें

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों की सूची से केवल 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा, क्योंकि इस बार सभी 10 आईपीएल टीमों के पास कुल 204 स्लॉट ही हैं। इस बार 81 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है, वहीं 27 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक है। नीलामी में शामिल प्रमुख भारतीय खिलाड़ी जैसे ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने भी खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ सूचीबद्ध किया है। विदेशी खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस, और जेम्स एंडरसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

टीमों के पास कितना है पर्स?

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स पंजाब किंग्स के पास होगा, जिनके पास 110.5 करोड़ रुपये हैं। पंजाब ने नीलामी से पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह, को रिटेन किया है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़ रुपये का पर्स है, जो दूसरा सबसे बड़ा है। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपये का पर्स होगा।

Read Also- Mike Tyson : जेक पॉल ने माइक टायसन को हराकर रचा इतिहास, 20 साल बाद रिंग में उतरे टायसन की हार

Related Articles