गोरखपुर : मकर संक्रांति पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में मंगलवार को 15 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने 2 हजार क्विंटल खिचड़ी चढ़ाई। खिचड़ी चढ़ाने के लिए सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचते रहे। सबसे पहले पहले परंपरा अनुसार गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्म मुहूर्त में खिचड़ी का भोग लगाया। इसके बाद नेपाल राजपरिवार की ओर से आई खिचड़ी चढ़ाई गई। उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए। कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं ने खिचड़ी चढ़ानी शुरू कर दी। पहली बार हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए।
सोमवार को पहुंची थी नेपाल राजपरिवार की खिचड़ी
नेपाल राज परिवार की ओर से गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा वर्षों पुरानी है। पहले राज परिवार के लोग यहां आकर खिचड़ी चढ़ाते थे। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से खिचड़ी भेज दी जाती है। सोमवार को ही नेपाल राज परिवार की खिचड़ी यहां पहुंच गई थी। परंपरा के मुताबिक पहले गोरक्षपीठाधीश्वर की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई और दूसरे नंबर पर नेपाल राज परिवार की खिचड़ी चढ़ाई गई।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
खिचड़ी पर्व को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को ही सारी व्यवस्था संभाल ली थी। मकर संक्रांति पर्व को लेकर मंदिर व मेला परिसर भव्य तरीके से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए रैन बसेरे में पूरी व्यवस्था की गई है। रविवार से ही रूट डायवर्जन किया गया है। वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग बनाया गया है।

खिचड़ी चढ़ाकर मन्नत मांगने की है परंपरा
मान्यता है कि बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर मन्नत मांगने वाले कभी निराश नहीं होते। उत्तर प्रदेश, बिहार एवं देश के अन्य भागों से बड़ी संख्या में लोग खिचड़ी चढ़ाने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। नेपाल से भी कई श्रद्धालु खिचड़ी चढ़ाने पहुंचे।
भगवान भास्कर सभी के जीवन में प्रगति का प्रकाश लाएं
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ‘देश की समृद्ध विरासत एवं सांस्कृतिक एकता के प्रतीक पर्व मकर संक्रांति (खिचड़ी) के पुण्य अवसर पर आज श्रीगोरखनाथ मंदिर में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी को आस्था की पावन खिचड़ी चढ़ाई। पर्व के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन, नगर निगम गोरखपुर, सभी धार्मिक-सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवकों को साधुवाद। भगवान भास्कर सभी के जीवन में प्रगति का प्रकाश लाएं, यही प्रार्थना है।’
Read Also: Makar Sankranti : PM मोदी और CM योगी ने लोहड़ी, संक्रांति और पोंगल पर्व पर दी देशवासियों को शुभकामना

