Home » CHAIBASA NEWS: चाईबासा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 18,000 डेटोनेटर बरामद

CHAIBASA NEWS: चाईबासा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 18,000 डेटोनेटर बरामद

by Vivek Sharma
चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में चाईबासा पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

CHAIBASA (JHARKHAND): झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी गांव के पास घने जंगलों से 18,000 डेटोनेटर बरामद किए गए। बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी डेटोनेटरों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। चाईबासा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर तलाशी अभियान में यह बड़ी बरामदगी हुई।

नक्सली शीर्ष नेता बना रहे थे योजना

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नक्सली नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, अनल, मोछु, अजय महतो, पिंटु लोहरा समेत कई अन्य कोल्हान और सारंडा क्षेत्र में सक्रिय हैं। सुरक्षा बलों व आम नागरिकों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। डेटोनेटर की इतनी बड़ी मात्रा इसी साजिश की पुष्टि करती है। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि यह केवल शुरुआत है। इलाके में और भी विस्फोटक या हथियार छिपाए जाने की आशंका है। इसलिए आने वाले दिनों में ऑपरेशन को और तेज किया जाएगा। सुरक्षाबलों को सतर्क रहने और सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

READ ALSO: Chaibasa News: भोगनाडीह लाठीचार्ज के विरोध में चाईबासा में भाजपा का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Related Articles