Home » मानगो गैंगवार में टाइगर मोबाइल के जवान समेत दो की मौत

मानगो गैंगवार में टाइगर मोबाइल के जवान समेत दो की मौत

by The Photon News Desk
टाइगर मोबाइल के जवान समेत दो की मौत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: शहर में इन दिनाें अपराध की घटनाओं में बढ़ाेत्तरी हाे गयी है। खासकर मानगाे क्षेत्र में अपराधियाें का हाैसला बुलंद हैं। शुक्रवार काे मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 17 के पास शहजादा उर्फ टांडा पर अपराधियाें ने गोलियां बरसाईं। जिसमें उसकी माैत हाे गयी है।

वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंचे टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो पर भी अपराधियों ने गोली चला दी। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हाे गए। इसके बाद उन्हें टीएचएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दाैरान उन्हाेंने दम ताेड़ दिया। वे 2012 बैच के थे। पिछले 11 साल से पुलिस लाइन में सेवा देते आ रहे थे रामदेव महतो पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर के रहने वाले है वोह अपने घर के इकलौते बेटे थे मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को वो मुसाबनी प्रमोशनल ट्रेनिंग के लिए जाने वाले थे।

विदित हाे कि इससे एक दिन पहले गुरूवार काे मानगाे के आजादनगर थाना अंतर्गत सिटी इन होटल के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी।

स्थानीय लाेगाें ने दाे अपराधियाें काे पकड़ा:

हालांकि, इस बीच स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को दबोच लिया और तीन मौके से फरार होने में सफल रहे। वहीं पकड़े गए अपराधियाें से पूछताछ पुलिस कर रही है। इसमें एक अपराधी गिराेह का नाम सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उसके आका के ऊपर शहजाद ने फायरिंग की थी। उसी का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया।

शहजाद के सिर में तो जवान के सीने में मेरी गोली:

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विशाल मेगा मार्ट के पास चारों अपराधी शहजादा से उलझ गए। इसी बीच एक अपराधी ने अपने पिट्ठू बैग से पिस्टल निकाली और शहजादा पर फायरिंग कर दी। गोली शहजादा को लगी, जिससे वह घायल हो गया। शहजादा जान बचा कर गली में भागा, तभी अपराधी भी उसके पीछे फायरिंग करते हुए भागे। इसकी जानकारी पास ही खड़े टाइगर मोबाइल के जवान को दी गई। टाइगर मोबाइल का जवान भी अपराधी के पीछे भागा। इसी बीच गोली जवान रामदेव महतो के सीने में लगी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसी बीच स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया।

READ ALSO : दुष्कर्म कर नाबालिग को किया गर्भवती, अब 20 साल रहना होगा सलाखों के पीछे

Related Articles