Home » कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़, 2 आतंकियों को मार गिराया

कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़, 2 आतंकियों को मार गिराया

by Rakesh Pandey
2 terrorists killed In encounter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

श्रीनगर : आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कुलगाम जिले के रेडवानी पायीन इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस दौरान जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की नाकाबंदी है।

मुठभेड़ में एक मोस्ट वांटेड की मौत

सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में TRF के टर्फ कमांडर बासित दार की मौत हुई है। बासित मोस्ट वांटेड आतंकियों में से था और उस पर 10 लाख का इनाम था। वह कश्मीर घाटी में टारगेट हत्याओं का मास्टरमाइंड माना जाता था। पुलिस ने उसे A+++ कैटेगरी में डाला था। बासित अक्सर विदेशी आतंकियों के साथ रहा करता था और उनके लिए एक गाइड का काम भी करता था। इसका मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता है।

पिछले साल 10 लाख रुपये का रखा गया था इनाम

पिछले साल ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लश्कर के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कमांडर बासित अहमद डार पर 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी। इनामी राशि की घोषणा दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के रेडवानी पाईन के बासित अहमद डार के खिलाफ दर्ज मामले 32/2021/एनआईए/डीएलआई में की गई थी।

आईजीपी ने क्या कहा (2 terrorists killed In encounter)

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीके बिरधी के बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान बासित डार के रूप में की गई है, जो ‘ए’ श्रेणी का आतंकवादी था, जो द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से था।

आईजीपी कश्मीर ने बताया कि सोमवार दोपहर को पुलिस को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर घेराबंदी कर दी। मंगलवार सुबह, आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गहन मुठभेड़ शुरू हो गई, जो दोपहर तक चली। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में कुलगाम के रेडवानी के प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) संगठन का शीर्ष कमांडर बासित डार सहित दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन आज दोपहर समाप्त हो गया, लेकिन विस्फोटकों का मलबा हटाने के लिए तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है।

Related Articles