Home » JHARKHAND POLICE NEWS: झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट के समापन में बोले मुख्यमंत्री-POLICE विभाग किसी भी राज्य की रीढ़

JHARKHAND POLICE NEWS: झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट के समापन में बोले मुख्यमंत्री-POLICE विभाग किसी भी राज्य की रीढ़

RANCHI NEWS: 20वीं झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट के समापन पर CM हेमन्त सोरेन बोले- पुलिस राज्य की रीढ़, तीन उत्कृष्ट अनुसंधानकर्ताओं को किया गया सम्मानित।

by Vivek Sharma
CM POLICE DUTY MEET
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शुक्रवार को जैप-1 ग्राउंड डोरंडा में आयोजित 20वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग किसी भी राज्य की रीढ़ होती है। पुलिस विभाग की जिम्मेवारी वर्तमान समय में चुनौतियों से भरी है। राज्य में जैसे-जैसे विकास के आयाम आगे बढ़ते हैं पुलिस की चुनौतियां भी बढ़ती चली जाती हैं। उन्होंने कहा कि इस तकनीकी युग में हमारे पुलिस के जवान किस प्रकार अधिक से अधिक दक्षता हासिल करें यह अत्यंत जरूरी है। आज हमारी सरकार राज्य के पुलिस महकमें को ज्यादा से ज्यादा दक्ष बनाने की जिम्मेदारी को पूरा करने का हरसंभव प्रयास कर रही है।

उत्कृष्ट अनुसंधानकर्ताओं को किया पुरस्कृत

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उन सभी प्रतिभागियों एवं टीमों को बधाई देता हूं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में अपने-अपने क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं। साथ ही उन्हें भी मेरी हार्दिक बधाई जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेकर ईमानदारी पूर्वक प्रयास करना सबसे बड़ी बात है, इसके अतिरिक्त तीन उत्कृष्ट अनुसंधानकर्ताओं को भी पुरस्कृत किया गया है उन्हें भी मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

झारखंड को करेंगे गौरवान्वित

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि 20वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट-2025 के प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि प्रतियोगिता में भाग लेकर आपने जो भी ज्ञान अर्जन किया है, उसका प्रयोग अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जाकर करेंगे। साथ ही मुझे उन चयनित प्रतिभागियों से पूर्ण आशा है कि वे अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झारखंड प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर डीजीपी अनुराग गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक एसीबी प्रिया दूबे, पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान मनोज कौशिक, पुलिस विभाग के वरीय एवं कनीय पदाधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

READ ALSO: RANCHI NEWS: मांडर और चान्हो में करोड़ों की योजनाओं का कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास, 8 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

Related Articles

Leave a Comment