जमशेदपुर: वीमेंस यूनिवर्सिटी में तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से होने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। 19 नवंबर 2025 को स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल) सत्र 2023-2025 के टॉपर एवं रैंक होल्डर छात्राओं को महामहिम झारखंड राज्यपाल एवं कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।

विवि की ओर से समारोह में गोल्डमेडल पाने वाली पीजी व वोकेशनल के टॉपर छात्राओं की सूची जारी कर दी गयी है। छात्राएं दीक्षांत समारोह को लेकर बेहद उत्साहित हैं। टॉपर्स ने बताया, “यह हमारे कठिन परिश्रम का सम्मान है। राज्यपाल के हाथों पदक पाना गौरव की बात है।” आयोजन के संदर्भ में अब तक कई उच्च स्तरीय बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें सभी बारीकियां तय की गईं।
कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने कहा, “यह समारोह न केवल डिग्री वितरण का मंच है, बल्कि महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी बनेगा। हम छात्राओं को नई ऊंचाइयों के लिए प्रेरित करेंगे।” सभी शिक्षक गण एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को विभिन्न कमेटियों में शामिल किया गया है। सज-सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा और अतिथि सत्कार वाली कमेटियां सक्रिय हैं। कुल मिलाकर, पूरे उत्साह से तैयारियां चल रही हैं। यह समारोह छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा।
नाम: कोर्स, विषय
प्रतिमा कुमारी गोरई: एमए, बांग्ला
श्रद्धा सिन्हा: एमए, इकोनॉमिक्स
साइमा परवनी: एमए, इंग्लिश निधि कुमारी: एमए, जियोग्राफी
कुमारी निशा: एमए, हिंदी मनीषा मंडल: एमए, हिस्ट्री मुस्कान कुमारी: एमए, होम साइंस
अमृत कौन: एमए, म्यूजिक
जया आस्था: एमए, पॉलिटिकल साइंस
कुमारी लक्ष्मी: एमए, साइकॉलोजी
कुमारी पी दास: एमए, संस्कृत
गजाला परवीन: एमएम, उर्दू सुषमा महतो: एमएम, योगा
गजाला परवनी: एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी
भवानी गिरी: एमएससी, बॉटनी पमेला वर्मा: एमएससी, केमेस्ट्री
शिवानी खरबंदा: एमएससी, मैथमेटिक्स
सोनारी मुर्मू: एमएससी, फिजिक्स
स्मिता डे: एमएससी, जूलॉजी
अंशु कुमारी: एमकॉम, कॉमर्स
नवनीता नाहा: एमएलआईएससी, लाइब्रेरी साइंस अनिरूद्धा कुमारी : एमसीए, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन
सोमा बेरा: बीएससी, बैचलर ऑफ रूकिया बदर: एमबीए, मास्टर ऑफ बिजनेश एडमिनिस्ट्रेशन
अंजली कुमार: एमएड, मास्टर ऑफ एजुकेशन
Also Read: Jharkhand PUVNL News : पीयूवीएनएल ने यूनिट-1 का सफल ट्रायल पूरा कर दर्ज की ऐतिहासिक उपलब्धि