सेंट्रल डेस्क : अमेरिका के दक्षिणी हिस्से में तूफान और बवंडर ने तबाही मचाई है। इस तूफान में लगभग 34 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से 12 मौतें केवल मिसौरी राज्य में हुई हैं। इन बवंडरों ने कई राज्यों को अपनी चपेट में लिया है। इन तूफान में कई कारें पलट गईं और घर नष्ट हो गए। एक कैंसस में, एक धूल भरी आंधी के कारण हुए हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें 55 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए।
सात राज्यों के 2.5 लाख से अधिक घरों में बिजली गुल
पावरआउटेज ट्रैकर के मुताबिक, सात राज्यों में 2.5 लाख से अधिक घरों में बिजली नहीं थी, जिनमें मिशिगन, मिसौरी और इलिनॉयस शामिल हैं। आगे भी गंभीर मौसम की आशंका जताई जा रही है, और लुइसियाना, जॉर्जिया, टेनेसी और फ्लोरिडा के पश्चिमी पैनहैंडल में बवंडरों की चेतावनी जारी की गई है। मिसिसिपी में गवर्नर टेट रीव्स के अनुसार छह लोगों की मौत हो गई है, क्योंकि राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई बवंडर आए।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ये मौसम आगे भी जानलेवा हो सकता हैं। अलबामा में शनिवार रात कई बवंडरों की चेतावनी जारी की गई थी। मिसौरी के गवर्नर माइक कीहो ने कहा कि राज्य “गंभीर तूफानों और बवंडरों से बुरी तरह तबाह हो गया है, जिसके कारण घर नष्ट हो गए और जानें गईं।” कुल मिलाकर, इन तूफानों और बवंडरों ने अमेरिकी दक्षिणी हिस्से में भारी तबाही मचाई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Read also US airstrikes : अमेरिका का यमन पर भीषण हमला, सना व सअदा के इलाकों पर बमबारी