रांची : बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) मेसरा के 34वें दीक्षांत समारोह का रविवार (16 नवंबर) को रांची स्थित जीपी बिरला ऑडिटोरियम में आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शैक्षिक उत्कृष्टता की परिणति और स्नातक छात्रों के नए सफर की शुरुआत का प्रतीक है। इस समारोह में कुल 2715 छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।
मुख्य अतिथि और सम्मानित वक्ता
बीआइटी मेसरा के दीक्षांत समारोह में झारखंड के राज्यपाल और संस्थान के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही, इस समारोह में पद्मभूषण डॉ. बीएन सुरेश, जो भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी), तिरुवनंतपुरम के संस्थापक निदेशक और कुलपति हैं, मुख्य भाषण देंगे। उनकी वक्तव्य से छात्रों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में नई प्रगति और भविष्य में इसके प्रभावों पर गहरी समझ प्राप्त होगी। इसके अलावा, बीआइटी मेसरा के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष और प्रतिष्ठित उद्योग नेता सीके बिरला भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे, जो छात्रों को प्रेरित करेंगे और कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाएंगे।
डिग्रियों का वितरण और स्वर्ण पदक विजेता
इस वर्ष, बीआइटी मेसरा 2,715 डिग्रियां प्रदान करेगा, जिसमें 17 छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसमें स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी), और डाक्टरेट (पीएचडी) के छात्र शामिल हैं। खास बात यह है कि यह समारोह न केवल शैक्षिक उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह बीआइटी मेसरा की शैक्षिक प्रतिबद्धता और नवाचार को भी प्रदर्शित करता है। इस बार के दीक्षा समारोह में पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले शोधार्थियों की संख्या 103 है, वहीं पीजी प्रोग्राम में 636 और यूजी प्रोग्राम में 1824 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी। डिग्री वितरण के साथ ही छात्रों को सम्मानित किया जाएगा और उनके योगदान को सराहा जाएगा।
सभी छात्र पारंपरिक झारखंडी परिधान में होंगे शामिल:
इस बार के दीक्षा समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी एक खास ड्रेस कोड तय किया गया है। सभी शामिल होने वाले छात्र और शिक्षक झारखंडी पारंपरिक परिधान में इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जो राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को सम्मानित करेगा।
बीआइटी मेसरा के विभिन्न परिसरों में बांटी जायेंगी डिग्रियां
बीआइटी मेसरा (मुख्य परिसर): 1300 डिग्रियां, जिनमें 90 पीएचडी, 422 पीजी और 788 यूजी डिग्रियां शामिल हैं।
बीआइटी पटना: 267 डिग्रियां, जिनमें 4 पीएचडी, 16 पीजी और 247 यूजी डिग्रियां हैं।
बीआइटी देवघर: 146 डिग्रियां, जिनमें 146 यूजी डिग्रियां शामिल हैं।
बीआइटी लालपुर: 481 डिग्रियां, जिनमें 2 पीएचडी, 106 पीजी और 373 यूजी डिग्रियां शामिल हैं।
बीआइटी नोएडा: 149 डिग्रियां, जिनमें 7 पीएचडी, 56 पीजी और 86 यूजी डिग्रियां हैं।
बीआइटी जयपुर: 195 डिग्रियां, जिनमें 36 पीजी और 159 यूजी डिग्रियां हैं।
यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआइटी मेसरा: 177 डिग्रियां, जिनमें 25 यूजी और 152 डिप्लोमा डिग्रियां शामिल हैं।
पूर्ववर्ती छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन
इस दीक्षा समारोह में पूर्ववर्ती छात्रों को भी शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। सभी पूर्व छात्रों से आग्रह किया गया है कि वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।