Home » गोवा में 37वें नेशनल गेम्स का आगाज, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

गोवा में 37वें नेशनल गेम्स का आगाज, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

by Rakesh Pandey
गोवा में 37वें नेशनल गेम्स का आगाज
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क: 37वें राष्ट्रीय खेल का गोवा में धूमधाम से आगाज हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पीएम ने मडगांव, गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेल 2023 का उद्घाटन करते समय बताया कि केंद्र सरकार ने खेलों के विकास के लिए संकल्पित है और विशेष बजट निर्धारित किया है। उन्होंने इस मौके पर भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि भारत आने वाले ओलंपिक 2036 के मेजबान बनने के लिए भी तैयार है।

गोवा में 37वें नेशनल गेम्स का आगाज

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों के बारे में भी बताया, जैसे महिला आरक्षण विधेयक, गगनयान मिशन और नमो भारत ट्रेनों का शुभारंभ। वह इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय की भी घोषणा की।

10 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग
आपको बता दें कि 37वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गोवा में हो रहा है और इसमें देशभर से 10 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दौरान 28 स्थानों पर 43 से अधिक खेल आयोजित किए जा रहे हैं, जैसे कि फुटबाल, रोल बॉल, गोल्फ, सेपकटकरा, मार्शल आर्ट, कलारी पयट्टू और पेंचक सिलाट जैसे प्राचीन भारतीय खेल शामिल हैं। इसके अलावा, तायक्वांडो, लागोरी, गटका, जिम्नास्टिक्स, रोइंग हॉकी, बॉक्सिंग, शूटिंग, वाटर पोलो, लॉन टेनिस, स्नूकर, हैंडबॉल, जूडो, और टेबल टेनिस जैसे खेलों का आयोजन किया रहा है।

यही नहीं, गोवा के मापुसा, मडगांव, पणजी, पोंडा और वास्को शहरों में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जबकि गोल्फ और साइकिलिंग के इवेंट्स नई दिल्ली में होंगे। इन खेलों का आयोजन पूरे देश के खिलाड़ियों के लिए बेहद शानदार मौका है और यहां के विभिन्न खेलों के चैम्पियन एक साथ मिलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।

Read Also : इंग्लैंड काे श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया, पूर्व विश्वचैंपियन पर बाहर हाेने का खतरा

Related Articles