Home » TRANSFER IN UP HEALTH DEPARTMENT : योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के चार बड़े अधिकारियों का किया तबादला, तीन निदेशक भी शामिल

TRANSFER IN UP HEALTH DEPARTMENT : योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के चार बड़े अधिकारियों का किया तबादला, तीन निदेशक भी शामिल

by Rakesh Pandey
up-health-department-transferred-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने चार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया। इनमें लखनऊ के तीन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी और प्रयागराज के एक चिकित्सा अधिकारी का ट्रांसफर किया गया है। यह आदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव, डॉ. धीरेन्द्र सिंह सचान ने जारी किया। साथ ही, सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने नए पदों पर कार्य भार संभालने का निर्देश दिया गया है।

चार बड़े अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार, कई महत्वपूर्ण विभागों में तैनात अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। सबसे प्रमुख बदलावों में से एक यह है कि मातृ एवं शिशु कल्याण परिवार कल्याण महानिदेशालय के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार को अब बलरामपुर अस्पताल का निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रयागराज के जिला महिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षिका डॉ. कजली गुप्ता को लखनऊ स्थित मातृ एवं शिशु कल्याण, परिवार कल्याण महानिदेशालय में निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है।

नए पदों पर तैनात होने वाले अधिकारी

इसके अतिरिक्त, लखनऊ स्थित स्वास्थ्य निदेशालय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के निदेशक डॉ. भानु प्रताप सिंह कल्याणी को चिकित्सा उपचार विभाग का निदेशक बनाया गया है। इसके साथ ही, स्वास्थ्य निदेशालय के (नियोजन एवं बजट) विभाग की अपर निदेशक डॉ. कविता आर्या को अब स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं में निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है।

यह फेरबदल उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किए गए स्वास्थ्य विभाग के भीतर के प्रमुख प्रशासनिक बदलावों का हिस्सा है। इन तैनातियों का उद्देश्य राज्य के स्वास्थ्य विभाग को और अधिक प्रभावी और संगठित तरीके से चलाना है। यह कदम अधिकारियों के बीच कामकाजी माहौल को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है ताकि राज्य के स्वास्थ्य सेवा तंत्र को और भी मजबूत किया जा सके।

जल्द कार्यभार संभालने का निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने इन अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने नए कार्यस्थल पर पदभार संभालने का निर्देश दिया है। इस आदेश का पालन करते हुए अधिकारियों को अपनी नई जिम्मेदारियां ग्रहण करनी होंगी, ताकि स्वास्थ्य सेवा में सुधार को सुनिश्चित किया जा सके। राज्य सरकार की यह पहल स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक तंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Read Also- Tilak Nagar Encounter : तिलक नगर मुठभेड़ : कांस्टेबल के पेट में गोली लगी, दो बदमाश गिरफ्तार

Related Articles