हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर शाखा के चुनाव को लेकर चिकित्सकों में सरगर्मी बढ़ गई है। IMA Jamshedpur का चुनाव आठ अक्टूबर को है। इसे लेकर चिकित्सकों ने चुनाव-प्रचार तेज कर दिया है। वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए हर जतन कर रहे हैं। कई प्रत्याशियों ने अपना विजन डॉक्यूमेंट भी तैयार किया है, जिसमें लिखा है कि वे अगर जीते तो क्या-क्या करेंगे। चुनाव प्रचार फिजिकल के साथ-साथ डिजिटल भी किया जा रहा है। चुनाव 28 पदों के लिए हो रहा है।
इन दिग्गजों के बीच होगी कड़ी टक्कर
आइएमए चुनाव के लिए नामांकन किया जा चुका है। 30 सितंबर तक नाम वापसी का समय है। इसके बाद आठ अक्टूबर को मतदान होगा और उसी दिन शाम में परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। इस बार के चुनाव में सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष डॉ. जीसी माझी ने भी नामांकन किया है। वहीं, दो और नए प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इसमें डॉ. अखौरी मिंटू सिन्हा व डॉ. मृत्युंजय सिंह का नाम शामिल हैं। डॉ. मृत्युंजय सिंह आइएमए में लंबे समय तक सचिव पद पर काबिज रह चुके हैं। वहीं, डॉ. अखौरी मिंटू सिन्हा इंडियन पीडियाट्रिक एसोसिएशन में अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस पद पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
सचिव पद के लिए इनके बीच होगा मुकाबाला
सचिव पद के लिए वर्तमान सचिव डॉ. सौरभ चौधरी ने भी नामांकन किया है। पहले माना जा रहा था कि इस बार ये इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे और किसी नए साथी को मौका देंगे। अंतिम समय में उन्होंने नामांकन किया है। ऐसे में सरगर्मी बढ़ गई है। इस पद के लिए एक और चिकित्सक डा. अभिषेक मुंडू ने भी नामांकन किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों चिकित्सकों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों चिकित्सकों के पास अपने-अपने वोट बैंक के होने की बात कही जा रही है।
चुनाव में 1200 वोटर करेंगे मतदान
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार, पूरे कोल्हान (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां) जिले की बात करें तो आइएमए का कुल 1200 सदस्य हैं। चुनाव में सभी वोटर मतदान करने आते हैं। मतदान सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
इनके कंधों पर चुनाव कराने की जिम्मेदारी
चुनाव संपन्न कराने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसमें डा. उमाशंकर सिंह, डा. विनय रंजन, डा. आरएन प्रसाद, डा. नीरज प्रसाद और डॉ. उन्मेश लुकतुके शामिल हैं। ये कमेटी चुनाव को लेकर लगातार रणनीति तैयार कर रही है। साथ ही, दिशा-निर्देश भी जारी किया जा रहा है। ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो और न ही किसी तरह के आरोप लगे। इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
READ ALSO : वर्कआउट में सावधानी जरूरी, जानें Gym जानेवालों में क्यों बढ़ रहा है हार्ट अटैक का खतरा
किस पद के लिए किसने किया नामांकन
– अध्यक्ष : डा. जीसी मांझी, डा. अखौरी मिंटू सिन्हा, डा. मृत्युंजय सिंह- उपाध्यक्ष : डा. सलाउद्दीन बेग, डा. मिंटू अखौरी सिन्हा, मृत्युंजय सिंह, डा. संतोष गुप्ता
– सचिव : डा. सौरभ चौधरी, डा. अभिषेक मुंडू
– संयुक्त सचिव : डा. भूषण विभूति, डा. महेश हेम्ब्रम, डा. सुनीता कुमारी, डा. दीपक कुमार
– कोषाध्यक्ष : डा. जाय भादुड़ी, डा. राजेश ठाकुर
– अंकेक्षक : डा. सुषमा रानी, डा. एसके चौहान, डा. संतोष कुमार गुप्ता
– कार्यकारिणी सदस्य : डा. जायदीप नंदी, डा. गौरी भादुड़ी, डा. संजय जौहरी, डा. रोहित कुमार झा, डा. अजय कुमार झा, डा. आलोक श्रीवास्तव, डा. कुमारी संगीता सिन्हा, डा. अरुण कुमार, डा. पूनम मेहता, डा. एमके सिन्हा, डा. प्रेमलता, डा. सुनीता कुमारी, डा. अशरफ बदर, डा. दीपक कुमार, डा. अमरनाथ प्रसाद, डा. विजय कुमार, डा. देवेश बहादुर, डा. ज्ञान प्रकाश जायसवाल, डा. शुकांता शीट, डा. अमित कुमार, डा. कुंदन कुमार, डा. अमित कुमार।
– महिला सदस्य : डा. प्रेमलता, डा. प्रमिला पूर्ति, डा. नीलम सिन्हा।