Home » बिहार के जदयू विधायक के बेटे का 47 सेकेंड का डर्टी वीडियो वायरल, कहा- सेक्सटॉर्शन में फंसाया

बिहार के जदयू विधायक के बेटे का 47 सेकेंड का डर्टी वीडियो वायरल, कहा- सेक्सटॉर्शन में फंसाया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: महाराष्ट्र में भाजपा के सांसद किरीट सोमाया के अश्लील वीडियो का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बिहार में खगड़िया के बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के बेटे नूतन पटेल का एक अश्लील वीडियो वायरल हो गया। 47 सेकेंड के इस वीडियो में नूतन पटेल बिना कपड़े के दिख रहे हैं।

जबकि दूसरी ओर एक लड़की भी वीडियो कॉल में अश्लील हरकत करती हुई नजर आ रही है। नूतन पटेल ने कहा कि उन्हें सेक्सटॉर्शन में फंसाया गया है। वीडियो कॉल करने वाली लड़की लगातार उनसे पैसे की डिमांड कर रही है। फिलहाल इस मामले में युवती ने पुलिस से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है।

क्या है पूरा मामला

नूतन पटेल ने बताया कि उनके पास मंगलवार की देर रात मोबाइल नंबर +91 84867 16249 से एक लड़की की नार्मल कॉल आई थी। जबकि इसके एक दिन बाद बुधवार को रात को करीब 10 बार उक्त लड़की ने वीडियो कॉल किया। उन्होंने पहले कॉल को नहीं रिसीव नहीं किया, लेकिन बार-बार वीडियो कॉल आने पर उन्होंने रिसीव किया। कॉल रिसीव करने के बाद पाया कि वीडियो कॉल करने वाली लड़की बिना कपड़ों के बैठी है।

साथ ही बात करने पर उसने मुझे भी कपड़े उतारने को कहा। इसके बाद जब फोन कटा तो उसने एक वीडियो मेरे वाट्सएप पर भेजा। नूतन पटेल ने बताया कि लड़की ने कॉल कर उन्हें कहा कि उसने वीडियो कॉल का पूरा वीडियो रिकार्ड कर लिया।

उसने पैसे की डिमांड की, वरना कई अन्य करीबियों के मोबाइल नंबर पर भेज कर वायरल करने की धमकी दी। पटेल ने कहा कि यह पूरी तरह से साइबर फ्रॉड का मामला है। पैसे नहीं दिये जाने पर साइबर फ्रॉड ने वीडियो वायरल कर दिया।

पैसे नहीं देने पर फ्रॉड ने फोन कर कहा- दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं

विधायक के बेटे सह जदयू के जिला उपाध्यक्ष नूतन ने बताया कि जब उन्होंने वीडियो कॉल करने वाली युवती को पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर बताया। उसने कहा कि आपका अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर क्राइम ब्रांच एक्शन लेने जा रहा है।

उसी व्यक्ति ने यह भी कहा कि जिस लड़की ने अश्लील वीडियो वायरल किया है वह इस प्रकार का पूरा रैकेट चलाती है। पुलिस उस तक पहुंच चुकी है, चार घंटे में उसे गिरफ्तार भी कर लेगी। लेकिन उस लड़की ने वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है, चूंकि उस वीडियो में आपके भी प्राइवेट पार्ट दिख रहे हैं, इस वजह से मजबूरन दिल्ली क्राइम ब्रांच को आप पर भी एक्शन लेना होगा।

दिल्ली क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी ने यह भी बताया कि आपका वीडियो यूट्यूबर राकेश शर्मा के पास है, जो 2 घंटे के अंदर उसे यूट्यूब पर अपलोड कर देगा। आप उनसे रिक्वेस्ट कीजिए कि वह वीडियो वायरल ना करें। फर्जी अधिकारी ने राकेश शर्मा का नंबर भी उपलब्ध करवाया।

51.5 हजार भेजिए, नहीं तो यूट्यूब पर वीडियो होगा अपलोड

विधायक के बेटे नूतन पटेल ने कहा कि दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से बात करने वाले व्यक्ति ने जिस राकेश शर्मा का नंबर दिया, उस पर जब फोन मिलाया गया तो उधर से पैसे की डिमांड की गयी कहा गया कि वीडियो अगर अपलोड होने से बचना चाहते हैं तो उसके लिए यूट्यूब को फीस देनी होगी। यह फीस है 51,500 रुपये। फीस देने के बाद ही एनओसी दी जायेगी। उस एनओसी को दिल्ली क्राइम ब्रांच में जमा करने के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी उन पर कार्रवाई नहीं करेंगे।

रांची के विधायक सीपी सिंह को फंसाया था

नूतन पटेल की तरह की घटना औसतन हर दिन 5,000 से अधिक युवाओं के साथ घट रही है। पिछले दिनों रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह के साथ भी ठीक इसी प्रकार की घटना घटी थी। जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हूबहू इसी प्रकार की बातें बतायी थी। देश के विभिन्न राज्यों के साइबर पुलिस के पास हर दिन इस प्रकार की कुछेक घटना की शिकायत आती है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग शर्म के कारण पुलिस के पास नहीं जाते हैं। पैसे देकर मामले को ना सिर्फ रफा-दफा करने का प्रयास करते हैं बल्कि एक-दो बार नहीं बार-बार साइबर फ्रॉड की ब्लैकमेलिंग का शिकार होते हैं।

कैसे काम करता है पूरा रैकेट

नाम नहीं सार्वजनिक करने की शर्त पर साइबर फ्रॉड के शिकार जमशेदपुर के एक युवक ने कहा कि इस प्रकार की युवतियों का एक पूरा रैकेट काम करता है। पहले ये फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजती हैं। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद मैसेंजर पर हाय-हेलो के बाद पूछती हैं कि आप क्या करते हो ? इस दौरान आम तौर पर युवक काफी बढ़ा-चढ़ाकर अपने बारे में बोल देते हैं।

इसके बाद वह पूछती है कि सैलरी क्या है, कितना कमा लेते हो ? इस दौरान अगर उसे बेरोजगार बताते हैं तो वह ज्यादा भाव नहीं देती है लेकिन जहां आपने अपनी ठीक-ठाक सैलरी बतायी तो वह अश्लील बातें करने लगती है। उसके बाद रात के वक्त वह मैसेज करती है कि वह काफी हॉर्नी मूड में हैं। फोन सेक्स करने के लिए कहती है। इसके बाद वीडियो कॉल होता है, इस वीडियो कॉल में वह अपने प्राइवेट पार्ट दिखाती है।

इस दौरान वह जरूर कहेगी कि वह भी अपने प्राइवेट पार्ट दिखाए और अपनी शक्ल उस युवती के प्राइवेट पार्ट के पास लाने को कहती है। जब यह सब कुछ हो रहा होता है तो वह दूसरी तरफ से स्क्रीन रिकार्ड ऑन किये रहती है और पूरा वीडियो कॉल रिकार्ड हो जाता है। जब फोन कट जाता है तो उसके बाद मैसेंजर व वाट्सएप पर अचानक वह कुछ सेकेंड का वीडियो भेज देती है।

साथ ही युवक के फ्रेंड लिस्ट में शामिल सभी नाते-रिश्तेदार, दोस्त, बड़े अधिकारी समेत अन्य सभी लोगों का कॉन्टैक्स डिटेल्स भी भेजा जाता है और हड़काया जाता है कि वह इन सभी लोगों के पास वीडियो को भेज देगी। इसके बाद पैसे की डिमांड होती है। ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए क्यूआर कोड भेजा जाता है। पैसे के लिए बार-बार कॉल की जाती है। अगर दे दिए तो ठीक वरना दिल्ली क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी बन कर फोन आता है।

वह एक व्यक्ति का नंबर देता है जिसे यूट्यूब का अधिकारी बताता है, वहां भी पैसे की डिमांड होती है। जबकि असलियत में ना कोई दिल्ली क्राइम ब्रांच का कोई अधिकारी होता है और ना ही कोई यूटूय्ब का अधिकारी। सब के सब मिले होते हैं। एक ही व्यक्ति को कई बार अलग-अलग तरीके से लूटते हैं।

इस प्रकार की घटना होने पर क्या करें

अगर कभी इस प्रकार की घटना आपके साथ हो जाए तो बिल्कुल भी नहीं डरें। लोकलाज छोड़कर तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दें। कभी भी पैसे नहीं भेजें। क्योंकि एक बार अगर ऑनलाइन पैसे आपने भेज दिया तो वे हैकिंग के जरिये राशि ना सिर्फ चुरा लेंगे, बल्कि कई बार ब्लैकमेलिंग कर पैसे मांगेंगे।

Related Articles