Home » मथुरा में इमारत का छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया एलान

मथुरा में इमारत का छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया एलान

by Rakesh Pandey
मथुरा में इमारत का छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

उत्तर प्रदेश / मथुरा में इमारत का छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत : मथुरा में मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया। कृष्ण नगरी में एक तीन मंजिला जर्जर मकान की दीवार ढह गई। जिसकी चपेट में करीब 10 लोग आ गए। हादसा होते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई।

मथुरा में इमारत का छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत

स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने का कार्य शुरू किया गया लेकिन फिर भी 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कुछ घायल भी है। जहां यह हादसा हुआ है उससे कुछ ही दूरी पर ही बांके बिहारी मन्दिर है, और राम स्नेही मन्दिर भी उसी से कुछ दूर पर है।

मथुरा में इमारत का छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत
जांच में जिला प्रशासन की टीम

इमारत के गिरने के कारणों की जांच में जिला प्रशासन की टीम जुट गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और हादसे में घायल लोगों के स्वस्थ होने की कामना की है।

इमारत पुरानी व जर्जर स्थित में थी

जानकारी के अनुसार तेज बारिश के चलते एक तीन मंजिला पुरानी इमारत का ऊपरी हिस्सा गिर पड़ा, जिसमें 11 लोग मलबे में दब गए। इनमें से 4 की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस टीम तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई।

मथुरा में इमारत का छज्जा गिरने से 5 लोगों की मौत

यह भी बताया गया कि प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब पिछले कई दिनों से था। फिलहाल मौके पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है। एसएसपी शैलेश पांडेय ने मीडिया को बताया कि नगर निगम टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। नगर निगम की टीम इमारत की जांच करेगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का किया एलान

सीएम योगी की तरफ से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये तत्काल दिए जाने के आदेश दिए गए है।

READ ALSO : निलंबित आईएएस छवि रंजन ने हाई कोर्ट से जल्द सुनवाई करने के लिए किया आग्रह

Related Articles