Home » West Singhbhum Education : दिल्ली पब्लिक स्कूल में 10वीं व 12वीं बोर्ड के 57 विद्यार्थियों को दी गई विदाई

West Singhbhum Education : दिल्ली पब्लिक स्कूल में 10वीं व 12वीं बोर्ड के 57 विद्यार्थियों को दी गई विदाई

West Singhbhum Education : सांसद जोबा मांझी कार्यक्रम में हुईं शामिल, विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए दिया आशीर्वाद

by Rajeshwar Pandey
Farewell ceremony for Class 10 and 12 students at Delhi Public School West Singhbhum
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर के प्रेम निवास के पास स्थित अंश राज इंटरनेशनल होटल में दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए बुधवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सीबीएससी 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 57 विद्यार्थियों को विदाई दी गई।समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी मौजूद थीं। सांसद जोबा माझी ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्कूल द्वारा सांसद को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का संपूर्ण विकास संभव है। बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और स्कूल के साथ-साथ शहर का भी नाम रोशन करें।

मैट्रिक परीक्षा सफलता की पहली सीढ़ी है। लक्ष्य और मंजिल पाने के लिए ऐसी कई सीढ़ियां विद्यार्थियों को चढ़नी पड़ेंगी। शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल की अलग ही पहचान है। इस वर्ष सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 47 एवं 12वीं बोर्ड में 12 विद्यार्थी शामिल होंगे। सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल प्रबंधन समिति एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज सुमन, राजश्री कुमारी, नूतन कुमारी, सुमन कुमारी, राहुल मिश्रा, सोम चौधरी, मुकेश झा, सिमरन परवीन, हिनताशा, विमव कुमार, कविता कुमारी, ममता कुमारी, तनुजा कुमारी, गायत्री कुमारी, अंजली दुबे, अनीता, रूपली, चाइना, रुना कुमारी, नवनीत कुमार, पूजा कुमारी व मालिया कुमारी समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

Read Also: Jharkhand Geoheritage Bill: विधायक सरयू राय बजट सत्र में पेश करेंगे झारखंड भू विरासत विधेयक, राज्यपाल को सौंपा

Related Articles

Leave a Comment