Home » Israel Hamas Ceasefire: हमास-इजरायल के बीच 5 दिन का युद्ध विराम, बंधकों को रिहा करने की तैयारी शुरू

Israel Hamas Ceasefire: हमास-इजरायल के बीच 5 दिन का युद्ध विराम, बंधकों को रिहा करने की तैयारी शुरू

by Rakesh Pandey
हमास-इजरायल के बीच 5 दिन का युद्ध विराम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

तेल अवीव: Israel Hamas Ceasefire: इजरायल-हमास के बीच 49 दिन तक लगातार जंग के बाद शुक्रवार से सीजफायर का ऐलान हो गया है। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच युद्ध कुछ दिनों के लिए थम गया है। कुछ घंटों के बाद हमास की ओर से 13 बंधकों का जत्था रिहा किया जाएगा। इसमें महिलाएं और बच्चे शामिल होंगे। वहीं इजरायल की ओर से 39 फिलिस्तीन रिहा किए जाएंगे। यह युद्ध विराम चार दिन के लिए किया गया है। सीजफायर व बंधकों की रिहाई के संबंध में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मीडिया से कहा है कि वह बंधकों की लिस्ट को सार्वजनिक न करे। समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि दोनों पक्षों ने तय किया है कि अस्थाई युद्ध-विराम के बाद जंग फिर से जारी रहेगी।

गाजा में 14000 लोगों की हो चुकी है मौत:
हमास इजरायल युद्ध की बात करें तो इसमें करीब 14000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं इसमें से करीब 2000 इजरायल के जबकि 12000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी हताहत हुए हैं। वहीं सीजफायर के कुछ घंटे पहले गाजा के एक अस्पताल के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि इजरायल ने वहां हमले किए हैं। वही इस चीज फायर पर कतर ने कहा है कि बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा जाएगा।

सीजफायर के बाद कैसा है माहौल?
एक समाचार चैनल के मुताबिक, सीजफायर लागू होने के करीब आधे घंटे के बाद ही गाजा के घरों से लोगों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया है। हालांकि वे डर रहे हैं लेकिन बच्चे गलियों में निकल कर खेल रहे हैं।

लंबे समय तक नहीं रह सकता युद्ध विराम
इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा, “आने वाले कुछ दिन हम सब के लिए कठिन होंगे, कुछ भी तय नहीं है। कभी भी कुछ भी हो सकता है। सीजफायर की प्रक्रिया के दौरान भी बदलाव हो सकते हैं।” उन्होंने कहा, “जंग को किस दिशा में ले जाना है हम उसकी तैयारी कर रहे हैं।” हमास ने सीजफायर समझौते के लिए कतर और मिस्र को शुक्रिया अदा किया है। इजरायली मीडिया के मुताबिक, सीजफायर लागू होने के 15 मिनट के भीतर ही दक्षिणी इजरायल में रॉकेट साइरन बजने लगे। एक इजरायली अखबार ने दावा किया कि ये हमास के लड़ाकों की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।

जानिए क्या है युद्ध विराम की शर्तें
5 दिन के युद्ध-विराम के एवज में 50 बंधकों को रिहा किया जाएगा। इसके अलावा इजरायल भी 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। साथ ही सीजफायर के दौरान मानवीय सहायता के लिए हर रोज 200 ट्रकों को गाजा भेजा जाएगा।

READ ALSO : अब गोल्ड स्कीम के जरिए ठगी मामले में फंसे अभिनेता प्रकाश राज, ईडी ने समन भेज बुलाया

Related Articles