Home » यूपी के 5 जिलों में बनेंगे 6 वृहद गो संरक्षण केंद्र, योगी सरकार ने 4.80 करोड़ रुपये किए जारी

यूपी के 5 जिलों में बनेंगे 6 वृहद गो संरक्षण केंद्र, योगी सरकार ने 4.80 करोड़ रुपये किए जारी

सरकार ने वृहद गो आश्रय केंद्र के निर्माण की लागत को बढ़ाकर 1.60 करोड़ रुपये प्रति केंद्र कर दिया है। इसके तहत 543 नए गो आश्रय केंद्रों की मंजूरी दी गई है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेसहारा गोवंश को सुरक्षित आश्रय देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य के पांच जिलों- बाराबंकी, प्रतापगढ़, चित्रकूट, रायबरेली और मीरजापुर में 6 वृहद गो संरक्षण केंद्रों के निर्माण कार्य को तेज करने के लिए 4.80 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है।

गो संरक्षण को मिल रही प्राथमिकता

योगी सरकार अपने पहले कार्यकाल से ही गौ संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। राज्यभर में अब तक 7700 से अधिक गो आश्रय स्थल स्थापित किए जा चुके हैं, जिनमें 12.50 लाख से अधिक निराश्रित गोवंश को आश्रय मिला है। चालू वित्तीय वर्ष में भी सरकार ने इस दिशा में 2000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

बढ़ी निर्माण लागत, केंद्रों की संख्या में इजाफा

सरकार ने वृहद गो आश्रय केंद्र के निर्माण की लागत को बढ़ाकर 1.60 करोड़ रुपये प्रति केंद्र कर दिया है। इसके तहत 543 नए गो आश्रय केंद्रों की मंजूरी दी गई है।

बाराबंकी के सनौली, प्रतापगढ़ के ढंगौसी, चित्रकूट के ऊंचाडीह, और रायबरेली के डलमऊ में केंद्रों का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं, मीरजापुर के परसिया शहर और देवरी कला में भी नए केंद्र बनाए जा रहे हैं।

दूसरी किस्त जारी, तेजी से होगा निर्माण

इन परियोजनाओं के लिए पहले प्रथम किस्त जारी की गई थी। अब कार्य को शीघ्र पूरा करने के उद्देश्य से द्वितीय किस्त के रूप में प्रत्येक केंद्र के लिए 80.12 लाख रुपये दिए गए हैं।

यह पहल प्रदेश में गौवंश कल्याण को सुनिश्चित करने और सांस्कृतिक संवेदनाओं के संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।

Read Also: Jaunpur Triple Murder : पिता और दो बेटों की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles