Home » जयपुर में LPG औऱ CNG ट्रकों में हुई टक्कर, 6 लोग जिंदा जले

जयपुर में LPG औऱ CNG ट्रकों में हुई टक्कर, 6 लोग जिंदा जले

इसकी चपेट में करीब 40 गाड़ियां आ गईं। इस हादसे में कई यात्रियों की जलकर मौत हो गई। करीब 41 लोग आग से बुरी तरह झुलस गए। घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्कः जयपुर में एलपीजी और सीएनजी के ट्रकों में टक्कर हो गई। हादसा पेट्रोल पंप के पास हुआ। टक्कर से तेज धमाका हुआ और आग लग गई। इस दर्दनाक घटना में आग की चपेट में एक सवारी बस आ गई और बस में सवार कई यात्रियों के जलने की खबर है।

स्कूल के पास हुआ हादसा

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक पेट्रोल पंप के पास CNG और LPG से लदे दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा भांकरोटा इलाके के एक निजी स्कूल के पास हुआ, जिसके बाद भयंकर आग लगी और आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसकी चपेट में करीब 40 गाड़ियां आ गईं। इस हादसे में कई यात्रियों की जलकर मौत हो गई। करीब 41 लोग आग से बुरी तरह झुलस गए। घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग की चपेट में आई 40 गाड़ियां

फायर ब्रिगेड राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। आग की चपेट में यात्रियों से भरी एक बस भी आ गई, जिसके बाद भगदड़ मच गई। जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने पुष्टि की है कि करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

मुख्यमंत्री पहुंचे अस्पताल

इस हादसे में 6 लोगों के जिंदा जल जाने और 41 लोगों के घायल होने की खबर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की है।

अस्पताल में लगाए जा रहे एक्स्ट्रा बेड

हादसे के बाद रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया है। आग इतनी भीषण थी कि सुबह 6 बजे लगी आग को बुझाने का काम अब तक चल रहा है। राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने बताया कि पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच चुकी है। अस्पताल में और बेड लगाए जा रहे है, ताकि सभी घायलों को इलाज मिल सके। उन्होंने बताया कि 35 घायलों में 50 फीसदी लोग 50 फीसदी तक जल चुके हैं।

Related Articles