कोडरमा : जिले के चंदवारा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेंदी पंचायत के ओकरचुवा गांव में ईंट भट्टा के पीछे स्थित सुकर सिंह के घर के दो कमरों में छापेमारी कर 756 पेटी शराब जब्त किया गया। इनमें इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की के 750 मिली की 348 पेटी 375 मिली की 248 पेटी और 180 मिली की 160 पेटी शामिल है। सभी शराब की बोतलों पर फ़ॉर सेल इन पंजाब ओनली लिखा पाया गया। बरामद शराब का अनुमानित मूल्य 60 लाख से अधिक है। लगभग 16 घंटों के उपरान्त बरामद अवैध विदेशी शराब को बिहार राज्य के सुंदर सीमावती जंगली क्षेत्रों से लाया जा सका।
इस मामले को लेकर एएसपी प्रवीण पुष्कर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इस मामले में नारायण सिंह ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। अवैध शराब कारोबार का मुख्य अभियुक्त अब भी फरार है, जिसको लेकर छापेमारी चल रहा है।
अभियुक्त सुकर सिंह ने बताया कि सभी शराब कि पेटियां स्थानीय वार्ड सदस्य के पति अशोक सिंह (29) , नारायण सिंह (50) तथा अन्य दो से तीन लोगों ने 29 मई की रात में कन्टेनर ट्रक से लाकर उसके घर पर रखा था तथा अंग्रेजी शराब की सभी पेटियों बिहार राज्य में जंगली रास्ते के माध्यम से आपूर्ति करने के उद्देश्य से रखी गई थी। कार्रवाई करते हुए अशोक सिंह तथा नारायण सिंह को फरार होने से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया गया व चन्दवारा कांड सं 45/23 दर्ज किया गया है।