पलामू : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों के लिए खुशखबरी आई है। सरकार ने घोषणा की है कि छह मार्च से लाभुकों के बैंक खातों में जनवरी, फरवरी और मार्च की कुल राशि 7500 रुपये भेजी जाएगी। हालांकि, पलामू जिले के 87,776 लाभार्थियों को इस बार योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
86,621 लाभुकों का डेटा डुप्लीकेट, 1155 लाभुकों की उम्र अधिक
सरकार ने पीएफएमएस (Public Financial Management System) के माध्यम से लाभुकों का डेटा मिलान किया, जिसमें 86,621 लाभार्थी डुप्लीकेट पाए गए। इसके अलावा, 1155 लाभुकों की उम्र 51 वर्ष से अधिक होने के कारण उन्हें योजना से बाहर कर दिया गया।
अब PFMS के माध्यम से मिलेगा लाभ
पहले योजना का लाभ आधिकारिक वेबसाइट से दिया जाता था, लेकिन अब भुगतान PFMS के माध्यम से सीधा बैंक खाते में किया जाएगा। दिसंबर 2024 में 3,72,937 लाभुकों को 2500-2500 रुपये की सहायता दी गई थी। अगस्त से नवंबर 2024 तक लाभुकों को 1500-1500 रुपये प्रति माह मिले थे।
महिला सशक्तिकरण के लिए 13,363.36 करोड़ रुपये का बजट
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लिए 13,363.36 करोड़ रुपये का प्रवधान किया गया है।
इसके अलावा, सर्वजन पेंशन योजना के लिए 3,850.66 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिससे 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को लाभ मिलेगा।
अन्य योजनाएं भी शामिल
34 लाख वृद्ध, विधवा और विकलांग लाभुकों को 1,000 रुपये मासिक पेंशन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के लिए 1,449.26 करोड़ रुपये
गर्भवती महिलाओं के लिए मातृ किट योजना – 60 करोड़ रुपये का बजट
कामकाजी गर्भवती महिलाओं को 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता – 60 करोड़ रुपये का बजट
मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना झारखंड की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। हालांकि, इस बार पलामू जिले के कई लाभार्थी योजना से बाहर हो गए हैं, लेकिन सरकार की नई प्रक्रिया के तहत सही लाभुकों तक सहायता सुनिश्चित की जा रही है।