Home » पांच राज्यों में चुनाव की तिथि आज हो सकती है घोषित, चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

पांच राज्यों में चुनाव की तिथि आज हो सकती है घोषित, चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

by Rakesh Pandey
Loksabha Vidhansabha Election
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

 

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग सोमवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। बाताया जा रहा है कि आयोग की ओर से इस साल के अंत तक पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव की तिथि घोषित की जा सकती है।

 

सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनावों की तर्ज पर इस बार भी राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में एक चरण तथा नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो सकता है। ऐसे में आयोग के इस प्रेस कांफ्रेंस पर सबकी नजर रहने वाली है। अगर इन राज्यों मे चुनाव की बात करें तो सभी पार्टियों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। वहीं कई प्रत्याशियों के भी नाम तय कर दिए गए हैं। ऐसे में अब सिर्फ चुनाव की तिथि घोषित होना बाकी है।

विदित हो कि इन पांच राज्यों के चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है।

 

जानिए किस विधानसभा का कार्यकाल कब हो रहा पूरा: 

 

मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर जबकि राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी, मध्य प्रदेश 6 जनवरी, तेलंगाना 16 जनवरी और छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी को समाप्त हो रहा है।

 

नवंबर के दूसरे हफ्ते में हो सकते हैं चुनाव: 

 

सूत्रों की मानें तो नवंबर के दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले सप्ताह के बीच मतदान कराया जा सकता है और नतीजे 15 दिसंबर से पहले घोषित किए जा सकते हैं। इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से इन सभी राज्यों के पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों के साथ पिछले दिनों बैठक की गयी। इसका मकसद चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता प्रभावी ढंग से लागू हो और धन तथा बाहुबल चुनाव को किसी तरह प्रभावित न करें। साथ ही निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी चुनाव कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित हो।

Related Articles