Home » अमेरिका में बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

अमेरिका में बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अमेरिका के न्यू जर्सी में सबसे बड़े हिंदू मंदिर का रविवार को उद्घाटन हो गया।। यह भव्य मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है। टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क से लगभग 60 किमी दक्षिण में बना है, जबकि वाशिंगटन डीसी से लगभग 180 किमी उत्तर में न्यू जर्सी के छोटे रॉबिन्सविले टाउनशिप में यह मंदिर स्थित है। बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम को 2011 से 2023 तक 12 साल में पूरे अमेरिका के 12,500 से अधिक वॉलंटियर्स द्वारा बनाया गया है।

हैरान करने वाली बात यह है कि दुनिया के दो सबसे बड़े हिंदू मंदिर भारत की जगह विदेश में है। दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर अंकोरवाट मंदिर है जो वर्तमान में कंबोडिया में स्थित है और यह भगवान विष्णु को समर्पित है। विदित होगी स्वामीनारायण संस्थान विदेश में कई मंदिर बनवा चुका है यह मंदिर भी उसी कड़ी का हिस्सा है।

183 एकड़ में बना है अमेरिका का अक्षरधाम मंदिर:

मंदिर के औपचारिक उद्घाटन से पहले ही यहां दर्शन के लिए रोजाना हजारों लोग आते हैं। अधरधाम के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर 183 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है। इस मंदिर को प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार बनाया गया है और इसमें 10,000 मूर्तियों एवं प्रतिमाओं, भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों और नृत्य रूपों की नक्काशी सहित प्राचीन भारतीय संस्कृति को दर्शाया गया है।

दुनिया के सबसे बड़ा हिंदू मंदिर के बारे में जानिए:

यह मंदिर कंबोडिया स्थित अंकोरवाट के बाद संभवत: दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है। बता दें कि बारहवीं सदी में निर्मित अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है, जो 500 एकड़ में फैला है। यह यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन) का विश्व धरोहर स्थल है। नयी दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर 100 एकड़ में बना है। इसे 2005 में आम लोगों के लिए खोला गया था।

जानिए आम लोगों के लिए कब से खुलेगा मंदिर:

अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित अक्षरधाम मंदिर का औपचारिक रूप से उद्घाटन हो गया है। लेकिन 18 अक्टूबर से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के वरिष्ठ धार्मिक नेता अक्षरवत्सलदास स्वामी ने पूर्व में बताया था कि  यह उनकी (प्रमुख स्वामी महाराज की) इच्छा थी और यह उनका संकल्प था। उनके संकल्प के अनुसार, यह अक्षरधाम पारंपरिक हिंदू मंदिर वास्तुकला के अनुरूप बनाया गया है।

READ ALSO : नवरात्रि: इस वर्ष मां दुर्गा किस वाहन पर सवार होकर आ रही हैं? मां के वाहन का क्या है महत्व

Related Articles