Home » हेमंत सोरेन पर अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई करे ईडी : बाबूलाल मरांडी

हेमंत सोरेन पर अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई करे ईडी : बाबूलाल मरांडी

by Rakesh Pandey
हेमंत सोरेन पर अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई करे ईडी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईडी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडी की जन्मस्थली खूंटी के उलीहातु में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में चाईबासा आये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब राज्य का मुख्यमंत्री ही कानून का पालन नहीं करेगा तो फिर आम जनता से कानून पालन करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है।

राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए एक या दो नहीं बल्कि पांच बार सम्मन भेजा है लेकिन मुख्यमंत्री लगातार उसकी अवहेलना कर रहे। ईडी कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने से भाग रहे हैं। यह चिंता का विषय है। जब राज्य का मुख्यमंत्री ही कानून का पालन नहीं कर रहा है तो ऐसे में अब आगे और सम्मन भेजने का औचित्य नहीं रह जाता। अब मुख्यमंत्री पर विधि सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए अन्यथा आम जनता का विश्वास कानून पर से उठ जायेगा।

मधु कोड़ा हमारे संपर्क में नहीं : मरांडी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कोड़ा दंपति के भाजपा में शामिल होने की चर्चा से इनकार किया है। शनिवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में मरांडी ने कहा कि हमसे मधु कोड़ा की कोई भेंट नहीं है। पार्टी में भी इसको लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं चल रही है। मालूम हो कि पिछले दिनों सांसद गीता कोड़ा ने भी इस तरह की चर्चा को अफवाह बताया था। उन्हाेंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि मैं कांग्रेस में थी और कांग्रेस में हूं।

READ ALSO : जॉब फॉर लैंड मामले में बड़ी कार्रवाई: लालू प्रसाद के परिवार के ‘सहयोगी’ अमित कात्याल को ईडी ने हिरासत में लिया

Related Articles