टेक्नोलॉजी डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X100 को लॉन्च किया है। लोगों द्वारा इस नई सीरीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। नए स्मार्टफोन सीरीज में, वीवो ने दो हैंडसेट पेश किए हैं – Vivo X100 और Vivo X100 Pro। इस सीरीज की सबसे बड़ी विशेषता चिपसेट है, क्योंकि ये दुनिया का पहला ऐसा फोन हैं जिसमे मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा कई बेहतरीन फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया गया है। आइए, इसकी कीमत और विशेषज्ञताओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।
डिस्प्ले
– दोनों स्मार्टफोन 6.78 इंच 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं।
– 2800x1260p रिजॉल्यूशन और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ।
प्रोसेसर
– शानदार परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिसपेट का समर्थन।
– एंड्रॉयड 14 बेसड OriginOS 4 OS पर चलते हैं।
कैमरे:
– Vivo X100 में 50MP+50MP+64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप।
– Vivo X100 Pro में 50MP मेन कैमरा, 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो, और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा है।
– 32MP सेल्फी कैमरा शामिल है।
बैटरी
-Vivo X100 में 5,000mAh और X100 Pro में 5,400mAh की बैटरी है।
– Vivo X100 में 120W और X100 Pro में 100W वायर्ड चार्जिंग है, जबकि X100 Pro में 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग भी है।
कीमत
– Vivo X100 (12GB/256GB): 3,999 युआन (करीब 45,675 रुपये)
– Vivo X100 Pro (12GB/256GB): 4,999 युआन (लगभग 57,097 रुपये)
– Vivo X100 सीरीज का सबसे महंगा वेरिएंट (16GB/1TB LPDDR5T): 5,099 युआन यानी लगभग 58,239 रुपये
– Vivo X100 Pro का टॉप मॉडल (16GB/1TB): 5,999 युआन, लगभग 69,594 रुपये
– कयास लगाए जा रहे हैं की दोनों ही स्मार्टफोन्स अगले साल तक भारतीय बाजार में भी लॉन्च हो जाएंगे।
ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस):
यह फोन बॉक्स से बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन को बूट करेगा।
रैम और स्टोरेज
– यह फोन 24GB तक LPDDR5 रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ उपलब्ध हो सकता है।
– इसमें वर्चुअल रैम का स्पॉट हो सकता है.
READ ALSO : चैट जीपीटी को अब टक्कर देगा एआई चैटबॉट ‘ग्रोक’, जानें क्या हैं इसकी खूबियां