कोलकाता: दक्षिण अफ़्रीकी टीम एक बार फिर से चोकर्स साबित हुई है। वह गुरुवार को वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला हार गई है। ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका को तीन विकेट से हरा कर फ़ाइनल में जगह बनाई है।
अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
अब रविवार, 19 नवंबर को वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला भारत से होगा।
दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 212 रन बनाए जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 48वें ओवर में तीन विकेट से जीत हासिल कर ली।
ऑस्ट्रेलियाई पारी में सबसे अधिक 62 रन ट्रेविस हेड ने बनाए। वहीं स्टीव स्मिथ ने 30 तो डेविड वॉर्नर ने 29 रनों का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया लगातार 8वीं बार विश्वकप के फाइनल में पहुंची है।
बड़ा स्कोर नहीं खड़ाकर पाया अफ्रीका:
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में नाकाम रही। साउथ अफ्रीका ने 49.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। टीम की शुरुआत काफी खराब रही, जिसके सलामी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पकड़ सके।
डी कॉक ने 14 गेंदों का सामना कर मात्र 3 रन बनाए, जबकि टेंमा बावुमा तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। वैन डेर डुसेन 6 रन, मार्कराम 10 रन, क्लासेन 47 रन, डेविड मिलर 101, मार्को जानसन 0, जेराल्ड कोएत्ज़ी 19, महाराज 4, रबाडा 10, शमीस ने 1 रन बनाया।
डेविड मिलर ही टिक सके:
अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर को छोड़ दिया जाए तो कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। यही वजह रही कि अफ्रीकी टीम 212 के सस्ते में निपट गई। और इस छोटे लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आराम से प्राप्त कर लिया।