Home » आभूषण दुकान में घुसे चोर, सात लाख के गहने लेकर हुए फरार

आभूषण दुकान में घुसे चोर, सात लाख के गहने लेकर हुए फरार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

जामताड़ा : फतेहपुर मोड़ से बस पड़ाव की ओर जाने वाली सड़क के बगल में स्थित गौरी शंकर ज्वेलर्स में गुरुवार देर रात घुसे चोर लाखों के सोने-चांदी के गहने ले उड़े। चोरों ने इस बीच एक और भी सोने-चांदी की दो दुकान में चोरी का प्रयास किया। लेकिन संतोष ज्वेलर्स के अंदर में दुकानदार का भाई सोया हुआ था। जिससे घटना टल गई।

 

दुकानदार के भाई संतोष साह ने बताया कि पीछे का ताला तोड़कर चोर दुकान के अंदर प्रवेश कर चुके थे। दुकान के अंदर खिड़की के पास हलचल होने पर उन्होंने खिड़की खोली। लेकिन जैसे ही उन्होंने खिड़की खोली, चोरों ने उनपर बाहर से ही पिस्तौल तान दी।

 

किसी तरह वह सामने के दरवाजे से बाहर आए और शोर मचाया, जिस वजह से चोर भाग गए। बताया कि करीब तीन से चार की संख्या में नकाबपोश चोर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे।

 

 इसके बाद घटना की सूचना चौकीदार को दी, लेकिन चौकीदार ने इसकी सूचना थाना को देना जरूरी ही नहीं समझा। लोगों को यह कहकर चला गया, सुबह थाने को जानकारी दी जाएगी। जब चोरी नहीं हुई तो थाना को बताना जरूरी नहीं है।

 

जबकि गौरी शंकर ज्वेलर्स से चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश कर आयरन चेस्ट को तोड़ दिया और लाखों के गहने लेकर फरार हो गए। दुकानदार उमेश पोद्दार ने बताया कि करीब सात लाख के सोने-चांदी के गहने व कई जरूरी कागजात भी चोर अपने साथ ले गए।

 

सूचना पर शुक्रवार सुबह थाना प्रभारी आलोक कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की। लोगों ने कहा कि अगर चौकीदार थाना को जानकारी देता तो संभवतः गौरी शंकर ज्वेलर्स की घटना टल सकती थी।

 

 फतेहपुर में इससे पहले भी 2017 में भी बस पड़ाव स्थिति एक ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की मांग की है।

Related Articles