Home » Jharkhand Athletes : पलामू के खिलाड़ियों ने किया कमाल, हेमंत ने जीता सिल्वर व शिवानी ने कांस्य

Jharkhand Athletes : पलामू के खिलाड़ियों ने किया कमाल, हेमंत ने जीता सिल्वर व शिवानी ने कांस्य

Jharkhand Athletes : पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इन खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

by Anand Mishra
Palamu Athletes Win Medals in Jharkhand Sports Competition – Hemant Wins Silver, Shivani Bags Bronze
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 36वीं ईस्ट जोन नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पलामू के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में जिले के पांच सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया, जिसमें हेमंत कुमार और शिवानी कुमारी ने अपने प्रदर्शन से पलामू का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता के पहले दिन, जैवलिन थ्रो में हेमंत कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि डिस्कस थ्रो में शिवानी कुमारी ने कांस्य पदक जीतकर सभी को गौरवान्वित किया।

पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इन खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

हेमंत और शिवानी की इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी, एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आजाद शत्रु प्रसाद सिन्हा, ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष कमलानंद दुबे, और ओलंपिक संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार पांडे सहित सभी खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है। यह जीत न केवल इन खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह जिले के युवा एथलीटों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।

Read Also: Jamshedpur News: जमशेदपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वन खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

Related Articles