जमशेदपुर: काेल्हान विश्वविद्यालय की तीसरी पीएचडी प्रवेश परीक्षा 3 दिसंबर काे आयाेजित की जाएगी। इसमें कुल 1295 परीक्षार्थी शामिल हाेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल दाे केंद्राें पर आयाेजित हाेगी। इसका एडमिट कार्ड विवि की ओर से जारी कर दिया गया। है। हालांकि इस बार जमशेदपुर के परीक्षार्थियाें काे केयू ने झटका दिया है। क्याेंकि इस बार जमशेदपुर में परीक्षा केंद्र का निर्धारण नहीं किया गया है। ऐसे में यहां के परीक्षार्थियाें काे चाईबासा जाकर प्रवेश परीक्षा देनी हाेगी।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा 3 दिसंबर काे दाे केंद्राें पर आयाेजित हाेगी
विवि की ओर से जहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है उसमें टाटा काॅलेज चाईबासा व जीसी जैन काॅमर्स काॅलेज चाईबासा शामिल है। वहीं जमशेदपुर में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने से यहां के परीक्षार्थियाें में नाराजगी है। उनका कहना है कि परीक्षा में जिन अभ्यर्थियाें काे शामिल हाेना है उसमें से 50 प्रतिशत से अधिक जमशेदपुर के हैं। लेकिन दाेनाें परीक्षा केंद्र जमशेदपुर में बनाया गया है। विदित हाे कि इससे पहले जब भी पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयाेजित हुई है ताे चाईबासा के साथ ही जमशेदपुर में भी परीक्षा केंद्र बनाया जाता रहा है।
300 अंकाें की हाेगी परीक्षा:
परीक्षा 3 घंटे की होगी, जिसमें दो पेपर होंगे। दोनों पेपर कुल 300 अंकों के होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। दोनों पेपर में मल्टीपल च्वाइस प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जायेंगे। इसमें पहला पेपर अनिवार्य होगा, जबकि दूसरा कोर पेपर होगा, जिसमें सीएसआईआर यूजीसी के सिलेबस के अनुसार प्रश्न पूछे जायेंगे। पहला प्रश्न कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे। इस प्रकार इस पेपर में प्रत्येक प्रश्न दो-दो अंकों के होंगे। वहीं दूसरे पेपर में 200 अंकों के कुल 100 प्रश्न होंगे। इस पेपर में भी प्रत्येक प्रश्न दो-दो अंकों के होंगे। परीक्षा सुबह 11:00 बजे आरंभ होगी, जो दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी।
321 छात्र सीधे देंगे इंटरव्यू:
काेल्हान विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए चयनित व रिजेक्ट हाेने वाले अभ्यर्थियाें की सूची के साथ ही उन छात्राें की सूची भी जारी की है जाे प्रवेश परीक्षा की जगह सीधे एडमिशन के लिए हाेने वाले साक्षात्कार की प्रक्रिया में शामिल हाेंगे। ऐसे छात्राें की संख्या 321 है। ये वे छात्र हैं। ये वे छात्र हैं जिन्हाेंने नेट, गेट, जेआरएफ, एमफिल पास हैं। विदित हाे कि ऐसे छात्राें काे यूजीसी के नियमाें के तहत प्रवेश परीक्षा से छूट दी गयी है और इनका सेलेक्शन पीएचडी के लिए सीधे साक्षात्कार के जरिए किया जाता है।
READ ALSO : GATE 2024: मॉक टेस्ट की लिंक एक्टिव, एग्जाम 3 फरवरी से