जमशेदपुर: इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन कॉलेज शिक्षा और सामाजिक विकास ट्रस्ट के अधीन एक शिक्षण संस्थान है। इसकी ओर से “जी-20 में शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-कॉमर्स और नैतिकता में भारत के युवा: झारखंड के लिए भविष्य की संभावनाएं” विषयक पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। सेमिनार का आयोजन 2 एवं 3 दिसम्बर को होगा। यह जानकारी आयोजकों की ओर से यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी गयी।
ई-कॉमर्स और नैतिकता पर 2 व 3 दिसंबर को परिचर्चा
बताया गया कि यह सेमिनार जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल, तथा कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (कैट) के सहयोग से किया जा रहा है। सेमिनार के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित हाेंगे। यह जानकारी कॉलेज के निदेशक आरएन माहांती ने दी। उन्हाेंने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ शुक्ला माहांती सेमिनार से संबंधित व्याख्यान देंगी। सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के तौर पर इग्नू रांची क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ शुभकांत मोहंती होंगे, जबकि नैक के सलाहकार डॉ जगदीश पाटिल व्याख्यान प्रारूप (की-नोट एड्रेस) प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम के पहले दिन ई काॅमर्स पर प्रस्तुत किए जाएंगे पेपर:
सेमिनार के पहले दिन दाे दिसंबर काे मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया तथा विशिष्ट अतिथि जनरल और सोवेनियर का विमोचन करेंगे। इसके बाद अध्यक्षीय भाषण श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के जेनरल सेक्रेटरी डॉ हरिवल्लभ सिंह ‘आरसी’ करेंगे। उद्घाटन सत्र के पश्चात टेक्निकल सेशन-1 ई-कार्मस के सभाध्यक्ष एक्सएलआरआई के प्रो वेणुगोपाल होंगे। पेपर प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों में डॉ सुजीत कुमार द्विवेदी, अजय वर्मा, डॉ चन्द्रशेखर जोशी, पंकज कुमार, डॉ सचिता बीहु सेन शामिल होंगी। टेक्निकल सेशन 2 के सभाध्यक्ष इग्नू देवघर क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्रा होंगे। समापन भाषण डॉ स्वीटी सिन्हा प्रस्तुत करेंगी।
न्यू एजुकेशन पाॅलिसी विशेषताओं पर हाेगी चर्चा:
सेमिनार के दूसरे व अंतिम दिन तीन दिसम्बर को समापन सत्र के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त सह कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति मनोज कुमार होंगे। टेक्निकल सेशन-4 में पेपर प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों में डॉ रिया पाण्डे, डॉ आशा कुमारी, अर्चना कुमारी व सुमन कुमारी शामिल होंगी। टेक्निकल सेशन-5 के सभाध्यक्ष सेंट्रल यनिवर्सिटी, मोतिहारी के प्रो प्रसून दत्त सिंह होंगे। इस सत्र में डॉ कामिनी कुमारी, डॉ मौसमी पाल मिखाद्री पेपर प्रस्तुत करेंगी। पूरे सेमिनार का सार डॉ अर्चना प्रसाद एवं डॉ आशा कुमारी प्रस्तुत करेंगी। सेमिनार में झारखंड समेत बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात से आये प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। साथ ही इच्छुक प्रतिभागियों से ऑनलाइन भी जुड़ कर भी इसका लाभ लेने की अपील की गयी है।
READ ALSO :