खेल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से टी-20 सीरीज हराने के बाद भारत का मनोबल ऊंचा है। अब 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका से भारत का मुकाबला शुरू होगा। यह सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली जाएगी। पहला मुकाबला डरबन में होगा। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टीम की घोषणा कर दी है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। सूर्य कुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कप्तानी की थी औऱ सीरीज में शानदार जीत दिलाई। इस लेख में जानेंगे कि भारत-दक्षिण अफ्रीका टी 20 सीरीज में किसका पलड़ा भारी रहेगा।
एक साल पहले खेली गई थी आखिरी टी 20
टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा साउथ अफ्रीका पर भारी दिखता है। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक 24 मैच खेले हैं। इनमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 13 मैच में पटखनी दी थी। वहीं साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 10 मैचों में हराया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी 20 मुकाबला अक्टूबर में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा था। इस मैच में टीम इंडिया 5 विकेट से हारी थी।
रोहित के रन सबसे अधिक, नहीं खेलेंगे सीरीज में
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा टी 20 रन बनाये है। इसमें कई भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाये हैं। 10 दिसंबर से शुरू होनेवाली सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली हिस्सा नहीं ले रहे हैं। दोनों भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। ये दोनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ ना टी 20 के मैच खेलेंगे और ना ही वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे। दोनों खिलाड़ी टेस्ट में टीम में खेलेंगे। रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 टी 20 मैचों में 420 रन बनाये हैं। इसमें 2 अर्ध शतक और एक शतक शामिल हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार के नाम
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी 20 विकेट लेने वालों में भी भारतीय खिलाड़ी आगे हैं। अगर गेंदबाजों की लिस्ट देखे तो इसमें भुवनेश्वर कुमार सबसे ज्यादा 14 विकेट लेकर टॉप पर हैं। उन्होंने 14 विकेट 12 मैचों में लिये हैं। वहीं रविंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 11 विकेट 10 मैचों में लिये हैं। भुवनेश्वर ने 12 मैचों में 14 विकेट झटके हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 10 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।
READ ALSO : IND vs AUS T-20: पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने आस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया