Home » राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समाराेह में शामिल हाेंगे सचिन, विराट, अमिताभ बच्चन व मुकेश अंबानी

राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समाराेह में शामिल हाेंगे सचिन, विराट, अमिताभ बच्चन व मुकेश अंबानी

by Rakesh Pandey
राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समाराेह
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बनाने का काम जाेराें पर है। इसमें अगले साल 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसमें पीएम माेदी भी शामिल हाेंगे। लेकिन उनके अलावा करीब 7000 लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ, RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत 3 हजार VVIP के नाम हैं। वहीं इस सूची में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम भी शामिल है।

वहीं अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सिंगर आशा भोंसले को बुलाया है। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी और रतन टाटा को भी न्योता भेजा गया है। इनके अलावा प्राणप्रतिष्ठा महाेत्सव में देशभर व विदेश से 4000 से अधिक साधु-संतों को भी बुलाया जा रहा है। यह जानकारी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से दी गयी है।

कारसेवकों के परिवारों को आमंत्रण:
समारोह में 1990 में पुलिस फायरिंग की दो अलग-अलग घटनाओं में मारे गए लगभग 50 कारसेवकों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है। इतना ही नहीं, विश्व हिंदू परिषद इन परिवारों के लिए भोजन और रुकने की व्यवस्था भी करेगा। ट्रस्ट कारसेवकों के परिवारों के लिए तीन टेंट सिटी बनाएगा, जहां उनके रुकने की व्यवस्था होगी। साथ ही दर्जनों ओपन किचन बनाए जाएंगे।

राम मंदिर में गुजरात का ध्वज:

अयोध्या में निर्माण अधिनियम श्री राम मंदिर को हर तरह से खास बनाने के लिए अलग-अलग सामग्री अलग-अलग जगह से मंगाया जा रहा है इस क्रम में राम मंदिर में गुजरात से आया ध्वज लहराएगा। अहमदाबाद में ऐसे 7 ध्वस्त स्तम्भों का निर्माण चल रहा है। ‘श्री अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स’ को इन ध्वस्त स्तम्भों के निर्माण का कार्य सौंपा गया है। मुख्य स्तम्भ सहित इनका वजन 5500 किलोग्राम होगा। कंपनी के MD भारत मेवाड़ा ने भी इसकी पुष्टि की है। राम मंदिर के चारों ओर 800 मीटर लंबी रिंग रोड भी तैयार की गई है।

50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि काे बुलाया जाएगा:

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, “प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रयास है। ट्रस्ट ने उन देशाें का नाम चयनित कर लिया है जहां के प्रतिनिधियाें काे बुलाया जाएगा। कहा जा रहा है कि ये वे देश हैं जहां हिंदू आबादी अच्छी खासी है।

READ ALSO : विश्व में अहिंसा के संदेश को प्रसारित कर रही है ऋजुबालिका की पवित्र भूमि

Related Articles