Home » T- 20 Match: रोहित शर्मा व विराट कोहली की T20 में हुई वापसी

T- 20 Match: रोहित शर्मा व विराट कोहली की T20 में हुई वापसी

by Rakesh Pandey
T20 Match
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: लंबे अर्से बाद रोहित शर्मा व विराट कोहली की T20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 Match) में वापसी हुई है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधरों की टी-20 टीम में शामिल किया गया है। जून महीने में वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले वाले टी-20 विश्वकप से पहले दोनों का भारतीय टीम में वापस आना सुखद संकेत हैं। दोनों ही खिलाड़ी 2022 से T20 टीम से बाहर चल रहे थे। रोहित शर्मा ने टीम में लौटने के साथ ही कप्तानी भी सँभाल ही है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए विश्वकप जीत का सपना देखने लगे होंगे। वहीं दोनों के समर्थक भी BCCI के इस फैसले से खुश हैं।

सूर्या व पंड्या रहेंगे बाहर (T20 Match) :

भारतीय टीम से सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या दोनों ही चोट की वजह से बाहर हैं। दोनों को ही कुछ मैचों से कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा रही थी। वहीं, रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का भी कप्तान बना दिया गया था, जिसके बाद से माना जा रहा था कि रोहित शर्मा शायद ही इस फॉर्मेट में दोबारा खेलें। लेकिन रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर इस फॉर्मेट में वापसी की है।

टीम को मिलेगी मजबूती:

क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की अगुवाई में मजबूत भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ उतारना सही है। अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही जोशीले युवाओं को भी जगह मिली है। संजू सैमसन एक बार फिर से टीम में शामिल हुए हैं, तो ऑलराउंडर के दौर पर शिवम दुबे को भी मौका मिला है। वहीं, रिंकू सिंक और मुकेश कुमार को भी टीम में जगह मिली है।

अफगानिस्तान के खिलाफ घोषित की गई भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैम्सन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

READ ALSO: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

Related Articles