एंटरटेनमेंट डेस्क, पटना : राजधानी पटना में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट (Arijit Singh Concert) वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में 27 जनवरी को होने वाला था, जिसे रद्द कर दिया गया है। अब यह प्रोग्राम पटना में नहीं होगा। इसकी जानकारी मिलने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। कई लोग अपना टिकट बुक कर Arijit Singh के कॉन्सर्ट का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद कॉन्सर्ट कैंसिल हो जाने पर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, कॉन्सर्ट कैंसिल होने की वजह पूरी तरह से सामने नहीं आई है।
पेटीएम इनसाइडर पर मिलेगा रिफंड
Arijit Singh का कॉन्सर्ट कैंसिल हो जाने पर ऑर्गेनाइजर ने कहा है कि अप्रत्याशित कारणों के चलते इस प्रोग्राम को रद्द किया गया है। वहीं, जिन लोगों ने पहले ही टिकट बुक करवा लिया था, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्हें पेटीएम इनसाइडर पर रिफंड मिल जाएगा। ऐसी कोशिश है कि लोकसभा चुनाव के बाद फिर से ये कॉन्सर्ट कराया जाए।
पहले री-शेड्यूल कराया गया था प्रोग्राम
बता दें कि पहले यह प्रोग्राम 10 दिसंबर, 2023 को पटना के गांधी मैदान में होना था, लेकिन पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। शहर में VVIP मूवमेंट होने के कारण अगले डेट के लिए री-शेड्यूल कर दिया गया था। उसके बाद ऑर्गेनाइजर ने नए डेट की घोषणा की थी।
Arijit Singh Concert: 5 कैटेगरी में बांटा गया था टिकट
पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में 27 जनवरी को कार्यक्रम होना था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। वहीं, कार्यक्रम के लिए कोई पास नहीं था। इसका ऑनलाइन टिकट उपलब्ध किया गया था, जिसे लोग insider.in पर जाकर बुक कर सकते थे। टिकट को 5 कैटेगरी में बांटा गया था। इसमें सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम व सुपर फैन था। वहीं, टिकट की कीमत 999 रुपए से शुरू होकर 6,999 रुपए तक थी।
READ ALSO: एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर देशद्रोही होने का आरोप, जानिए क्यों